Lok Sabha Elections 2024: राजद में मची है भगदड़, वृषिण पटेल और अशफाक करीम के बाद देवेन्द्र यादव ने भी छोड़ी पार्टी

By एस पी सिन्हा | Published: April 17, 2024 02:37 PM2024-04-17T14:37:09+5:302024-04-17T14:57:05+5:30

लोकसभा चुनाव से पूर्व लालू यादव की पार्टी राजद को झटके पर झटका लगते जा रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर जारी नाराजगी के बीच पार्टी के दिग्गज नेता दल छोडते जा रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: There is stampede in RJD, after Vrushin Patel and Ashfaq Karim, Devendra Yadav also left the party | Lok Sabha Elections 2024: राजद में मची है भगदड़, वृषिण पटेल और अशफाक करीम के बाद देवेन्द्र यादव ने भी छोड़ी पार्टी

फाइल फोटो

Highlightsलोकसभा चुनाव से पूर्व लालू यादव की पार्टी राजद को झटके पर झटका लगते जा रहा हैपार्टी से वृषिण पटेल के जाने के बाद अशफाक करीम ने राजद को कहा बाय-बाय ऐसे हालात के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी राजद से इस्तीफा दे दिया है

पटना: लोकसभा चुनाव की जारी गतिविधियों के बीच लालू यादव की पार्टी राजद को झटके पर झटका लगते जा रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर जारी नाराजगी के बीच पार्टी के दिग्गज नेता दल छोडते जा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल के बाद पूर्व सांसद अशफाक करीम ने दल को बाय-बाय कह दिया था।

पूर्व राजद नेता ने कहा कि यह घाव अभी भरा भी नही था कि पार्टी के एक और बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र यादव ने कहा कि राजद में जो राजनीति चल पड़ी है वो केवल ‘राज’ के लिये है, उसमें नीति नहीं है, जबकि राज और नीति दोनों का सामंजस्य होना लाजमी था।

उन्होंने कहा कि राजद में दोनों का सामंजस्य दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। ऐसे में एक क्षण भी इस पार्टी में रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैं पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। अपने इस्तीफे में देवेंद्र यादव ने लिखा है कि मैं ऐसा महसूस करने लगा हूं कि इस तरह की राजनीति से नीति पूरी तरह नदारद हो चली है यानी सिद्धांत के बिना राजनीति मतलब आत्मा के बिना मात्रा शरीर।

देवेंद्र यादव ने कहा कि यदि किसी भी समाजवादी विचारधारा वाला कार्यकर्ता को पार्टी महागठबंधन के तहत झंझारपुर का या अन्य आधे दर्जन जगहों में जो उम्मीदवारों का आयात किया गया है, वैसे जगहों में पार्टी के मान्य विचारधारा वाली पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता या समर्पित नेता को पार्टी का टिकट दिया जाता तो मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं हो सकती थी, परन्तु सांप्रदायिक शक्ति के पोषक दलों से पैराशूट से एक दिन में उतारकर उम्मीदवार बनाने की जो कार्य संस्कृति पनप गई है, उससे पूरी तरह घुटन महसूस कर रहा हूं और आश्चर्यचकित भी हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब राजद में एक क्षण भी बना रहना असहज सा हो गया है। अशफाक करीम के इस्तीफा के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा कि अभी तो विकेट गिरना शुरू हुआ है। कितना विकेट गिरेगा, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी आगे की रणनीति अपने साथियों से बात करने के बाद तय करूंगा। मैं डेमोक्रेटिक इंसान हूं। मेरा अगला कदम हमारे साथियों की राय पर निर्भर करेगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: There is stampede in RJD, after Vrushin Patel and Ashfaq Karim, Devendra Yadav also left the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे