Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की आमदनी का मुख्य जरिया है किराया, 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की हैं मालकिन

By एस पी सिन्हा | Published: April 30, 2024 04:37 PM2024-04-30T16:37:54+5:302024-04-30T16:39:38+5:30

हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक पटना के कौटिल्य नगर में रोहिणी का खुद का घर है। वह 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं उनके पति समरेश सिंह के पास 19.86 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। रोहिणी 20 लाख रुपये लेकर मैदान में उतरी हैं।

Lok Sabha Elections 2024: Rent is the main source of income of Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya, she is the owner of movable and immovable property worth Rs 15.82 crore | Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की आमदनी का मुख्य जरिया है किराया, 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की हैं मालकिन

Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की आमदनी का मुख्य जरिया है किराया, 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की हैं मालकिन

Highlights44 वर्षीय रोहिणी आचार्य ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत किराया हैहलफनामे के मुताबिक वह 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैंरोहिणी 20 लाख रुपये लेकर मैदान में उतरी हैं

पटना: सारण लोकसभा सीट से बतौर राजद उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने वाली 44 वर्षीय रोहिणी आचार्य ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत किराया है। रोहिणी ने अपने हलफनामे में अपना पता पटना का दिया है। हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक पटना के कौटिल्य नगर में रोहिणी का खुद का घर है। वह 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं। 

वहीं उनके पति समरेश सिंह के पास 19.86 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। रोहिणी 20 लाख रुपये लेकर मैदान में उतरी हैं। जबकि पति समरेश सिंह के पास 10 लाख रुपए हैं। रोहिणी के पास किसी बैंक का लोन नहीं है, जबकि पति समरेश सिंह एचडीएफसी बैंक से लोन भी ले चुके हैं। हलफनामे में रोहिणी आचार्य ने बताया है कि उनके नाम पांच बैंक खाते और 29.70 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 3.85 लाख रुपये के चांदी के आभूषण हैं, वहीं उनके पति के पास सात बैंक खाते हैं और 23.40 लाख रुपये के सोने के आभूषण तथा 2.80 लाख रुपये के चांदी के आभूषण हैं। 

रोहिणी ने कहा है कि उनके पास 495 ग्राम सोना, 5.50 कि लो ग्राम चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन है। वहीं उनके पति समरेश सिंह के पास 390 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम अयन्ना सिंह, आदित्य सिंह और अरिहंत सिंह है। उनकी पुत्री अयन्ना सिंह के पास 335 ग्राम सोना, पुत्र आदित्य सिंह के पास 185 ग्राम और पुत्र अरिहंत सिंह के पास 150 ग्राम सोना है। 

शपथपत्र के मुताबिक उन्होंने 2012-23 के बीच में 3.16 लाख रुपये कमाए, जबकि उनके पति की भारत और सिंगापुर में संयुक्त कमाई 6.5 करोड़ से अधिक थी। उनके तीन बच्चों के पास व्यक्तिगत रूप से 43 लाख, 31 लाख और 18 लाख से अधिक की चल संपत्ति है। उन्होंने अपने हलफनामे में किसी प्रकार की कार या अन्य वाहन का जिक्र नहीं किया है। मतलब उनके पास कोई वाहन नहीं है। 

हलफनामे के अनुसार आचार्य की अचल संपत्ति में 68.62 लाख रुपये की पटना स्थित एक व्यावसायिक संपत्ति भी शामिल है। पेशे से चिकित्सक रोहिणी आचार्य ने अपने हलफनामे में डाक पता- 208, कौटिल्य नगर, एमपी-एमएलए कॉलोनी, पटना बताया है। सबसे मजेदार बात तो यह है कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव द्वारा दायर हलफनामे में भी इसी पते का उल्लेख किया गया है। 

बता दें कि रोहिणी, लालू-राबड़ी की चौथी संतान हैं। वह अपने पिता लालू यादव को किडनी दान करने के कारण खूब चर्चा में रहीं। लालू ने इस बार सारण सीट से मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है। सारण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होना है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Rent is the main source of income of Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya, she is the owner of movable and immovable property worth Rs 15.82 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे