15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आ रहे हैं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, अटकलों का बाजार गर्म

By एस पी सिन्हा | Published: April 30, 2024 04:43 PM2024-04-30T16:43:59+5:302024-04-30T16:54:04+5:30

30 अप्रैल को अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिलनी थी और छोटे सरकार जेल से बाहर आने वाले थे। लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह को जेल से बाहर आने के लिए एक दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

Former MLA of Mokama Bahubali Anant Singh coming out of jail on 15 days parole | 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आ रहे हैं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, अटकलों का बाजार गर्म

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsमोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 15 दिनों की पैरोल मांगी हैसबकुछ ठीक रहा तो वो अब एक मई को जेल से बाहर आयेंगेजेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह सीधे अपने गांव लदमा जाएंगे

पटना:  हथियार और गोला-बारूद मामले में सजायाफ्ता मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने का हवाला देकर जेल अधीक्षक से 15 दिनों की पैरोल मांगी है। लेकिन उनके जल्द से जल्द बाहर निकलने में पेंच फंस गया है। दरअसल, उनकी पैरोल की फाइल गृह विभाग में अटकी हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह के पैरोल पर जेल से बाहर आने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिलनी थी और छोटे सरकार जेल से बाहर आने वाले थे। लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह को जेल से बाहर आने के लिए एक दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। सबकुछ ठीक रहा तो वो अब एक मई को जेल से बाहर आयेंगे। उधर, अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की खबर से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 

जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह सीधे अपने गांव लदमा जाएंगे। जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है। बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक और छोटे सरकार नाम से प्रसिद्ध अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलने के मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। 

दो साल से अधिक की सजा होने के कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी। जिसके बाद राजद ने मोकामा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन पिछले दिनों उनकी पत्नी नीलम देवी ने पाला बदल लिया और राजद को छोड़कर जदयू खेमे में आ गई हैं।

Web Title: Former MLA of Mokama Bahubali Anant Singh coming out of jail on 15 days parole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे