Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा, पहले चरण से 'शानदार प्रतिक्रिया', 'एनडीए के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान'

By रुस्तम राणा | Published: April 19, 2024 10:06 PM2024-04-19T22:06:29+5:302024-04-19T22:11:19+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है। यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए के लिए मतदान कर रहे हैं।" 

Lok Sabha Elections 2024: PM Modi said, 'great response' from the first phase, 'record number of votes for NDA' | Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा, पहले चरण से 'शानदार प्रतिक्रिया', 'एनडीए के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान'

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा, पहले चरण से 'शानदार प्रतिक्रिया', 'एनडीए के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान'

Highlightsपीएम मोदी ने पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मतदाताओं को धन्यवाद दिया21 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान दर्जवोटिंग के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत अधिक रहा

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान दर्ज होने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है। यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए के लिए मतदान कर रहे हैं।" 

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत अधिक रहा। मतदान का आंकड़ा बढ़ने की संभावना थी। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.43% मतदान हुआ। तब कुछ निर्वाचन क्षेत्र अलग थे और जिन सीटों पर मतदान हुआ उनकी कुल संख्या 91 थी। शुक्रवार को जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें त्रिपुरा में रात 9 बजे तक सबसे अधिक 80.17% मतदान दर्ज किया गया।

वहीं अन्य राज्यों में मतदान प्रतिशत के आंकड़े इस प्रकार हैं: अंडमान निकोबार (56.87%), अरुणाचल प्रदेश (67.15%), असम (72.10%), बिहार (48.50%), छत्तीसगढ़ (63.41%), जम्मू-कश्मीर (65.08%), लक्षद्वीप (59.02) %), मध्य प्रदेश (64.77%), महाराष्ट्र (55.35%), मणिपुर (69.13%), मेघालय (74.21%), मिजोरम (54.23%), नागालैंड (56.91%), पुडुचेरी (73.50%), राजस्थान (56.58%) ), सिक्किम (69.47%), तमिलनाडु (65.19%), उत्तर प्रदेश (58.49%), उत्तराखंड (54.06%), पश्चिम बंगाल (77.57%)।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: PM Modi said, 'great response' from the first phase, 'record number of votes for NDA'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे