WWE Raw के 25 साल के मौके पर फिर रिंग में उतरे अंडरटेकर, खोला ये बड़ा राज
By विनीत कुमार | Published: January 23, 2018 03:37 PM2018-01-23T15:37:45+5:302018-01-23T15:46:16+5:30
अपने जाने-पहचाने डरावने लुक में नजर आए अंडरटेकर की रिंग में एंट्री के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर था।

अंडरटेकर की रिंग में वापसी
पिछले साल अपने संन्यास की घोषणा कर चुके अंडरटेकर ने WWE Raw के 25 साल पूरा होने के मौके पर सोमवार को एक बार फिर अपने अंदाज में रिंग में कदम रखा। खासबात ये रही कि अंडरटेकर ने इस दौरान इशारों में ही एक बड़ा राज खोलते हुए यह जाहिर किया वह रविवार रात होने वाले रॉयल रंबल फाइट में वापसी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में पिछले 25 साल के कई और WWE के स्टार्स नजर आए।
दरअसल, करीब 25 साल पहले WWE रॉ नाइट का पहला एपिसोड का न्यूयॉर्क सिटी से 11 जनवरी 1993 को टीवी प्रसारण हुआ था। इस में शॉन माइकल्स, अंडरटेकर और डेमियन डेमेंटो जैसे सुपरस्टार शामिल थे।
अपने जाने-पहचाने डरावने लुक में नजर आए अंडरटेकर की रिंग में एंट्री के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर था। अंडरटेक ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और अपनी बुलंद आवाज में पिछले 25 साल के उस सफर को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को यहां धूल चटाया।अंडरटेकर ने कहा, 'पिछले 25 साल में मैंने कई शूरमाओं को यहीं धूल चटाते हुए उन्हें जमीन पर फेंक दिया। स्टोन कोल्ड, माइक फोल, केन सभी ने कोशिश की लेकिन सभी नाकाम हुए।'
EXCLUSIVE: The #Undertaker emerged for the first time since #WrestleMania 33 with a chilling message for the @WWEUniverse! #Raw25pic.twitter.com/VCR0azmTJ0
— WWE (@WWE) January 23, 2018
अंडरटेकर ने पिछले साल रोमन रेगंस के खिलाफ रेसलमेनिया मैच में हार के बाद अपना हैट उतार रिंग में उतार कर रख दिया था। उनके इस एक्शन को लेकर यही कयास लगाए गए कि उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है। हालांकि, खुद से अंडरटेकर ने अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।