सऊदी अरब के अबहा एयरपोर्ट पर यमन के हूती विद्रोहियों का हमला, 26 घायल

By स्वाति सिंह | Published: June 12, 2019 03:58 PM2019-06-12T15:58:00+5:302019-06-12T16:01:09+5:30

इस घटना के बाद अबहा एयरपोर्ट पहुंचने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस हमले में किस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। 

Yemen's rebels attack on Saudi Arabia's Abha Airport, 26 injured | सऊदी अरब के अबहा एयरपोर्ट पर यमन के हूती विद्रोहियों का हमला, 26 घायल

इस हमले में किस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। 

Highlights इस हमले में 26 लोगों के घायल होने की खबर है।इस घटना के बाद अबहा एयरपोर्ट पहुंचने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

यमन के हूती  विद्रोहियों ने बुधवार को सऊदी अरब के अबहा एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में 26 लोगों के घायल होने की खबर है। इस बात की जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी है।   

इस घटना के बाद अबहा एयरपोर्ट पहुंचने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस हमले में किस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। 

बता दें कि बीते दिनों भी यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहयों ने सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे और सेना के एक ठिकाने पर बम लदे हुए ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, तब किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी। सऊदी अरब के शहर नजरान पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की थी। 

ड्रोन हमले के बारे में हूती के अल मसिराह सेटेलाइट न्यूज चैनल ने बताया था कि उसने कासेफ 2के ड्रोन से नजरान में एक एयरपोर्ट को निशाना बनाकर ‘आयुध भंडार’ पर हमला किया । नजरान रियाद से 840 किलोमीट दूर है। यह सऊदी अरब-यमन की सीमा के पास है। हूती विद्रोही आए दिन इस शहर को निशाना बनाते हैं ।

Web Title: Yemen's rebels attack on Saudi Arabia's Abha Airport, 26 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे