अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मिलना चाहूंगा : हिम्मती
By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:12 IST2021-06-09T20:12:10+5:302021-06-09T20:12:10+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मिलना चाहूंगा : हिम्मती
तेहरान, नौ जून (एपी) ईरान के राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार ने बुधवार को कहा कि अगले सप्ताह होने जा रहे चुनाव में जीत की स्थिति में वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन से मिलना चाहेंगे।
ईरानी सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख अब्दुल नासिर हिम्मती ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ बातचीत में जोर देकर कहा कि पश्चिम एशिया में व्यापक तनाव के बीच ईरान के साथ किसी भी संभावित संबंध के लिए अमेरिका का अधर में लटके परमाणु समझौते पर लौटना महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बाइडन पक्ष की तरफ से हमने अब तक कुछ भी गंभीर नहीं देखा है। उन्हें (अमेरिका) पहले उस परमाणु समझौते पर लौटना होगा जिससे वे हट गए थे। यदि हम प्रक्रिया और अधिक विश्वास बनते देखते हैं तो हम उस बारे में बात कर सकते हैं।’’
ईरान में 18 जून को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा और हिम्मती उन सात उम्मीदवारों में से एक हैं जिनके नामांकन को मंजूरी मिली है।
हिम्मती ने कहा कि चुनाव में जीत की स्थिति में वह बाइडन से मिलना चाहेंगे, हालांकि अमेरिका को इस्लामी गणराज्य के प्रति ‘‘बेहतर एवं मजबूत संकेत भेजने’’ की आवश्यकता होगी।
विश्लेषकों का मानना है कि हिम्मती ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के पसंदीदा कट्टरपंथी न्याय प्रमुख इब्राहिम राइसी से पीछे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।