उत्तर पश्चिम यूरोप में मौसम गर्म होने के कारण वायरस को लेकर चिंता बढ़ी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 22:08 IST2021-03-31T22:08:42+5:302021-03-31T22:08:42+5:30

Worry over virus increases as weather in northwest Europe warms up | उत्तर पश्चिम यूरोप में मौसम गर्म होने के कारण वायरस को लेकर चिंता बढ़ी

उत्तर पश्चिम यूरोप में मौसम गर्म होने के कारण वायरस को लेकर चिंता बढ़ी

ब्रसेल्स, 31 मार्च (एपी) उत्तर-पश्चिमी यूरोप के अधिकांश हिस्से में बुधवार को मौसम असामान्य रूप से गर्म रहा, जिसके कारण लोगों ने नतीजों की परवाह किए बिना अपने घरों से बाहर का रुख किया जबकि महाद्वीप के इस भाग में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता भी बढ़ गयी है।

बेल्जियम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और वर्ष के प्रारंभ में यहां इतना अधिक तापमान कभी नहीं हुआ जबकि इंग्लैंड में मार्च महीने में बुधवार को तापमान सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया । इंग्लैंड में कोविड-19 के नये मामलों में भारी गिरावट होने के बाद पाबंदियों में ढील दी गयी है।

बेल्जियम में पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है । इसके बाद देश में हजारों लोग पार्क एवं समुद्र तटों की ओर निकल गये । अच्छा मौसम के शुक्रवार एवं ईस्टर सप्ताहांत तक रहने की संभावना है ।

धूप भरा मौसम बेल्जियम के 1.15 एक करोड़ लोगों के खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने हाल में हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी को झेला है। हालांकि देश की सरकार को संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चिंता है।

बेल्जियम में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 876,000 से अधिक मामले सामने आये हैं और 23,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worry over virus increases as weather in northwest Europe warms up

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे