चीन ने बनाया 55 किलोमीटर लंबा वाला सी-ब्रिज, जानिए दुनिया के सबसे लंबे समुद्री-पुल की खासियत

By भारती द्विवेदी | Updated: October 23, 2018 11:08 IST2018-10-23T09:55:11+5:302018-10-23T11:08:41+5:30

China Hong Kong- Zhuhai world Longest Bridge Opens(दुनिया का सबसे लम्बा सी-ब्रिज):इसका निर्माण में कुल 120 अरब युआन या 17.3 अरब डॉलर का खर्च आया है। इस खर्च को हांगकांग, झुहाई और मकाऊ की सरकारों ने मिलकर उठाया है।

world's longest sea crosing Hong Kong Zhuhai bridge opens in china | चीन ने बनाया 55 किलोमीटर लंबा वाला सी-ब्रिज, जानिए दुनिया के सबसे लंबे समुद्री-पुल की खासियत

China Hong Kong- Zhuhai world Longest Bridge Opens|दुनिया का सबसे लम्बा सी-ब्रिज

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को दुनिया के सबसे लंबे सी ब्रिज हांगकांग-झुहाई एंड मकाऊ का उद्धघाटन कर दिया है। बुधवार (24 अक्टूबर) से इसे आम जनता के इस्तेमाल के लिए ओपन कर दिया जाएगा। हांगकांग और मकाऊ को जोड़ते इस ब्रिज की लंबाई 55 किलोमीटर है। इस ब्रिज को बनाने की शुरुआत साल 2009 के दिसंबर में हुई थी। इसका निर्माण में कुल 120 अरब युआन या 17.3 अरब डॉलर का खर्च आया है। इस खर्च को हांगकांग, झुहाई और मकाऊ की सरकारों ने मिलकर मिलकर उठाया है।

जानें क्या है दुनिया की सबसे लंबी सी ब्रिज का खासियत 

- हांगकांग-झुहाई एंड मकाऊ सी ब्रिज की लंबाई 55 किलोमीटर है।

- ये सी ब्रिज पर्ल नदी के मुहाने पर स्थित अन्य शहरों को भी जोड़ेगा।

- इस ब्रिज में 22.9 किलोमीटर का डुअल थ्री लेन है, जो समुद्र के ऊपर है।

- 55 किलोमीटर लंबी इस ब्रिज में पानी के नीचे 6.7 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण भी किया गया है। जिसकी गहराई 44 मीटर तक है।

- इस ब्रिज को बनाने में 4 लाख टन स्टील लगा है। इतने स्टील से 60 एफिल टावर का निर्माण हो सकता है। 

- ब्रिज को बनाते समय भूकंप से बचाव का भी ध्यान रखा गया है। ये ब्रिज रिक्टर पैमाने पर 8 की तीव्रता वाले भूकंप को भी आसानी से झेल सकता है।

- अब हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से झुहाई तक जाने में मात्र 45 मिनट का समय लगेगा। पहले चार घंटे का समय लगता था। 

गौरतलब है कि हाल ही में एक खबर आई थी, जिसमें चीन के अंतरिक्ष में तीन आर्टिफिशियल चांद लॉन्च करने के प्लान का जिक्र था। इस खबर को लेकर दुनिया हैरान रह गई थी। खबर के मुताबिक चीन 2020 तक अपना ये प्रोजेक्ट पूरा कर लेगा। चीन द्वारा बनाए गए तीनों चांद शीशे से बने उपग्रह होंगे, जिनसे टकराकर सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पहुंचेंगी।

English summary :
China Hong Kong- Zhuhai world Longest Bridge Opens: Chinese President Xi Jinping on Tuesday inaugurated the world's longest bridge, Hong Kong-Zhuhai and Macau. From Wednesday (October 24th) it will be open for general public use The length of this bridge connecting Hong Kong and Macau is 55 kilometers.


Web Title: world's longest sea crosing Hong Kong Zhuhai bridge opens in china

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे