विश्व सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारः हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के चार स्कूलों ने मारी बाजी?, शीर्ष 10 की सूची में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2025 17:17 IST2025-06-18T17:16:10+5:302025-06-18T17:17:20+5:30

World's Best School Awards: जलवायु परिवर्तन, संघर्ष, गरीबी की बढ़ती चुनौतियों के बीच जिस दुनिया में हमारे युवा लोग प्रवेश कर रहे हैं, वह पहले कभी इतनी अनिश्चित नहीं रही।

World's Best School Awards 4 schools from Haryana, Maharashtra, Karnataka and Uttar Pradesh won included top 10 list | विश्व सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारः हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के चार स्कूलों ने मारी बाजी?, शीर्ष 10 की सूची में शामिल

file photo

Highlightsस्कूलों में हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के स्कूल शामिल हैं।एआई द्वारा उलटी जा रही दुनिया में प्रौद्योगिकी हमारे सीखने के तरीके को नया आकार दे रही है। ‘टी4 एजुकेशन’ संगठन स्वयं को एक वैश्विक मंच कहता है।

लंदनः भारत में हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के चार स्कूलों को बुधवार को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के लिए विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष 10 की सूची में नामित किया गया। यह पुरस्कार समारोह समाज की प्रगति में स्कूलों के व्यापक योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए ब्रिटेन में आयोजित किया जाता है। इन स्कूलों में हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के स्कूल शामिल हैं।

विभिन्न श्रेणियों के विश्वव्यापी विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी। विश्व के सर्वश्रेष्ठ पांच स्कूल पुरस्कारों की शुरुआत सामुदायिक सहयोग, पर्यावरणीय कार्रवाई, नवाचार, प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और स्वस्थ जीवन को समर्थन देने के लिए ब्रिटेन आधारित ‘टी4 एजुकेशन’ द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर उन स्कूलों को एक मंच देने के लिए की गई थी जो अपनी कक्षाओं और उससे परे जीवन को बदल रहे हैं। ‘टी4 एजुकेशन’ और ‘वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइजेज’ के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, ‘‘एआई द्वारा उलटी जा रही दुनिया में प्रौद्योगिकी हमारे सीखने के तरीके को नया आकार दे रही है।

सदियों से चली आ रही नौकरियों को अप्रचलित बना रही है। जलवायु परिवर्तन, संघर्ष, गरीबी की बढ़ती चुनौतियों के बीच जिस दुनिया में हमारे युवा लोग प्रवेश कर रहे हैं, वह पहले कभी इतनी अनिश्चित नहीं रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और एक अच्छी शिक्षा, जिसके केंद्र में मानव है, पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही।’’ ‘टी4 एजुकेशन’ संगठन स्वयं को एक वैश्विक मंच कहता है।

जो शिक्षा में बदलाव लाने के लिए 100 से अधिक देशों के दो लाख से अधिक शिक्षकों के समुदाय को एक साथ लाता है। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-एनआईटी 5 को पोषण कार्यक्रमों, शारीरिक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य सहायता को शिक्षा के साथ जोड़कर जोखिम के दायरे में रहने वाली लड़कियों के जीवन को बदलने के लिए चुना गया है।

यह विद्यालय स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार के लिए 10 अंतिम प्रतिभागियों की सूची में है। पुणे के निकट खेड़ तालुका में स्थित जेडपी स्कूल, जालिंदर नगर को विषय मित्र प्रणाली के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण छात्र-नेतृत्व वाली शिक्षा प्रदान करके सार्वजनिक-स्कूली शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए मान्यता दी गई है।

विषय मित्र प्रणाली एक सहकर्मी-शिक्षण मॉडल है, जहां विभिन्न आयु के छात्र एक-दूसरे को पढ़ाते और सीखते हैं। महाराष्ट्र स्थित यह स्कूल सामुदायिक सहयोग श्रेणी के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार की शीर्ष 10 की सूची में शामिल किया गया है। एक्या स्कूल, जे पी नगर, बेंगलुरु में एक स्वतंत्र किंडरगार्टन, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय है, जो मानव-केंद्रित डिजाइन प्रक्रियाओं और कौशल विकास को एकीकृत करने वाले ‘डिजाइन थिंकिंग’ पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को नवीन विचारक और सक्रिय समस्या समाधानकर्ता बनने के लिए सशक्त बना रहा है।

कर्नाटक के इस स्कूल को नवाचार श्रेणी के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के वास्ते शीर्ष 10 की सूची में नामित किया गया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी को जलवायु कार्रवाई के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के वास्ते शीर्ष 10 की सूची में स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित यह स्कूल एक स्वतंत्र किंडरगार्टन, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय है।

यह एक ऐसा वातावरण निर्मित कर रहा है जहां छात्रों को अपने शिक्षार्थी-केंद्रित शैक्षिक मॉडल के माध्यम से खोज करने, आगे बढ़ने और करुणा के साथ नेतृत्व करने में सशक्त बनाया जाता है। इसमें सीखने के अनुभव में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को शामिल किया गया है।

पोटा ने इन स्कूलों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ऐसे ही स्कूलों में हमें ऐसे नवाचार और विशेषज्ञता मिलती है जो हमें बेहतर भविष्य की उम्मीद देते हैं। दुनिया भर के नेता और स्कूल इन प्रेरणादायक भारतीय संस्थानों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।’’ विजेताओं का चयन एक विशेषज्ञ निर्णायक अकादमी द्वारा किया जाएगा तथा पांचों पुरस्कारों के लिए सभी नामांकित 50 स्कूल सामुदायिक विकल्प पुरस्कार के विजेता का निर्धारण करने के लिए इस सप्ताह शुरू हुए सार्वजनिक मतदान में भी भाग लेंगे।

इन श्रेणियों के विश्वव्यापी विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी तथा सभी नामित और विजेताओं को 15-16 नवंबर को अबू धाबी में होने वाले विश्व स्कूल शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। विजेता स्कूल नीति निर्माताओं और वैश्विक शिक्षा के अग्रणी व्यक्तियों के साथ अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं, अद्वितीय विशेषज्ञता और अनुभव को साझा करेंगे।

Web Title: World's Best School Awards 4 schools from Haryana, Maharashtra, Karnataka and Uttar Pradesh won included top 10 list

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे