राहत के लिए विदेशी सहायता लेने में संकोच नहीं करेंगे: देउबा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 12:39 IST2021-10-25T12:39:30+5:302021-10-25T12:39:30+5:30

Won't hesitate to take foreign aid for relief: Deuba | राहत के लिए विदेशी सहायता लेने में संकोच नहीं करेंगे: देउबा

राहत के लिए विदेशी सहायता लेने में संकोच नहीं करेंगे: देउबा

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 25 अक्टूबर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों में मदद के लिए उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगने में संकोच नहीं करेगी। प्राकृतिक आपदा के कारण यहां पर अब तक कम से कम 111 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं तीन प्रांतों में करीब 7.2 अरब नेपाली रूपये मूल्य की धान की फसल नष्ट हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कम से कम 40 लोग लापता हैं।

रविवार को इटाहरी में एक कार्यक्रम में देउबा ने कहा, ‘‘बेमौसम बारिश की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ। यदि देश में पर्याप्त संसाधन नहीं हुए तो सरकार विदेशी दानदाताओं और मित्र देशों से सहायता मांगकर राहत प्रदान करेगी।’’

उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पीड़ितों को राहत प्रदान करने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी।

रविवार को देउबा और अन्य मंत्रियों ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित जिलों का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Won't hesitate to take foreign aid for relief: Deuba

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे