विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में तय किए गए नए आरोप

By भाषा | Published: June 25, 2020 02:53 PM2020-06-25T14:53:04+5:302020-06-25T14:53:04+5:30

अमेरिका में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ पिछले साल जो 18 आरोप उनके स्थान पर नए आरोप लगाए हैं। असांजे ने 17 वर्षीय एक हैकर के साथ भी काम किया था।

WikiLeaks founder Julian Assange New charges framed in the US against | विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में तय किए गए नए आरोप

Julian Assange (file photo)

Highlightsअमेरिका में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ आरोप लगाया है।अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने असांजे के खिलाफ पिछले साल जो 18 आरोप लगाए थे।

वाशिंगटन: अमेरिका में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ यूरोप और एशिया में आयोजित सम्मेलनों में हैकरों को भर्ती करने और हैकिंग संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचने के नए आरोप लगाए गए हैं। असांजे के खिलाफ बुधवार को घोषित गए नए आरोपों में कहा गया है कि उन्होंने यूरोप और एशिया में आयोजित सम्मेलनों में हैकरों को इसलिए भर्ती किया ताकि वे उनकी वेबसाइट को खुफिया जानकारी मुहैया करा सकें।

अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने असांजे के खिलाफ पिछले साल जो 18 आरोप लगाए थे, उनके स्थान पर नए आरोप लगाए हैं, लेकिन अभियोजकों का कहना है कि ये नए आरोप खुफिया जानकारी खरीदने और जारी करने के असांजे के प्रयासों को रेखांकित करते हैं। सम्मेलनों में हैकरों की भर्ती करने के अलावा असांजे पर ‘लुल्जसेक’ और ‘अनानमस’ हैकिंग समूहों के सदस्यों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है।

अभियोजकों ने बताया कि असांजे ने 17 वर्षीय एक हैकर के साथ भी काम किया, जिसने उन्हें बैंक से चुराई सूचना दी और उन्होंने किशोर को निर्देश दिया कि वह उच्च रैंकिंग वाले सरकारी अधिकारियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत अतिरिक्त सामग्री चुराए।

असांजे के वकील बैरी पोलक ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार का जुलियन असांजे के पीछे पड़ जाना हर जगह पत्रकारों और लोगों के सूचना के अधिकार के लिए बड़ा खतरा है।’’ असांजे को लंदन स्थित एक्वाडोर के दूतावास से निष्कासित किए जाने के बाद पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण स्वीडन जाने से बचने के लिए दूतावास में शरण ले रखी थी। 

Web Title: WikiLeaks founder Julian Assange New charges framed in the US against

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे