डब्ल्यूएचओ ने कांगो में लोगों को इबोला से बचाने के लिए टीकाकरण शुरू किया

By भाषा | Published: October 13, 2021 10:04 PM2021-10-13T22:04:37+5:302021-10-13T22:04:37+5:30

WHO launches vaccination to protect people from Ebola in Congo | डब्ल्यूएचओ ने कांगो में लोगों को इबोला से बचाने के लिए टीकाकरण शुरू किया

डब्ल्यूएचओ ने कांगो में लोगों को इबोला से बचाने के लिए टीकाकरण शुरू किया

लंदन, 13 अक्टूबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने इबोला के खिलाफ पूर्वी कांगों में लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। दरअसल, इस रोग से पिछले हफ्ते एक बच्चे की मौत होने की पुष्टि हुई थी।

संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इस रोग से बच्चे के परिवार के सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने का अत्यधिक खतरा है।

एजेंसी ने कहा कि अत्यधिक खतरे का सामना कर रहे लेागों को मर्क कंपनी द्वारा निर्मित टीके की पहली खुराक दी जाएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बयान में कहा कि टीके की एक हजार से अधिक खुराक कांगो के उत्तरी कीवु प्रांत की राजधानी गोमा पहुंच गई है और 200 खुराक बेनी शहर भेजी गई है, जहां पिछले हफ्ते इबोला का पहला मामला सामने आया था।

गौरतलब है कि 2018 में युद्ध प्रभावित क्षेत्र में इस महामारी से 2,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO launches vaccination to protect people from Ebola in Congo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे