93 लाख कोरोना केसों के बीच WHO ने ऑक्सीजन को लेकर दुनिया को चेताया, कहा- हो सकती है भारी कमी

By पल्लवी कुमारी | Published: June 25, 2020 05:04 PM2020-06-25T17:04:29+5:302020-06-25T17:04:29+5:30

कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीज, जिन्हें सांस लेने की तकलीफ होती है या फिर बीमारी से जूझते वक्त सांस लेने में परेशानी होती है, वैसे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर के सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।

WHO Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus warns of global shortage of oxygen equipment | 93 लाख कोरोना केसों के बीच WHO ने ऑक्सीजन को लेकर दुनिया को चेताया, कहा- हो सकती है भारी कमी

Tedros Adhanom Ghebreyesus (Director general of the World Health Organization (WHO) (File Photo)

Highlightsविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के दस लाख नए मामले हर हफ्ते दर्ज किए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि अगले सप्ताह कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार हो जाएगी।

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार हो गई है। कोविड-19 से दुनियाभर में अबतक चार लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले अगले हफ्ते में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधीक हो जाएगी। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की आपूर्ति को लेकर दुनिया को आगाह किया है। डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना के बढ़ते केसों के बीच ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की आपूर्ति आने वाले वक्त में एक बड़ा संकट हो सकता है। 

WHO चीफ ने कहा- हमारे पास ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की जितनी आपूर्ति है, डिमांड उससे कहीं ज्यादा है

डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा, 'जिन देशों में कोरोना के केस बहुत ज्यादा हैं वहां अब हॉस्पिटलों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की आपूर्ति हासिल करने में की परेशानी हो रही है। हमारे पास जितनी आपूर्ति है, मांगे उससे कहीं अधीक ज्यादा है।'  

डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा, कोविड-19 के मरीजों के जान बचाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है उन रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जाए, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि एक सप्ताह में एक करोड़ से अधीक कोरोना मरीज हो जाऐंगे। वर्तमान में दुनिया को एक दिन में 620,000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, जो लगभग 88,000 बड़े सिलेंडर हैं।

Tedros Adhanom Ghebreyesus (Director general of the World Health Organization (WHO) (File Photo)
Tedros Adhanom Ghebreyesus (Director general of the World Health Organization (WHO) (File Photo)

WHO ने बताया,  14 हजार ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की खरीदारी की है

डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 हजार ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की खरीद की है। जो आने वाले वक्त में अलग-अलग देशों में भेजे जाएंगे।

डॉ. टेडरोस ने कहा है कि स्वास्थ्य संगठन की योजना है कि इन ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स को आने वाले हफ्तों में 120 देशों में भेजी जाए। अभी 10 करोड़ डॉलर की लागत से 170,000 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स की और खरीदारी की जानी है जो उम्मीद है कि अगले छह महीनों में उपलब्ध हो जाएंगे। 

भारत में कोरोना वायरस के 4,73,105 मामले, 14,894 लोगों की मौत

भारत में ताजा अपडेट के मुताबिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि देश में पॉजिटिव केस की संख्या 4,73,105 है। कोविड-19 से देश में 14,894 लोगों की मौत हुई है। 1,86,514 लोगों को इलाज चल रहा है यानी एक्टिव केस हैं।  2,71,697 मरीज देश में कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 मौतें हुई हैं। भारत में पिछले 10 दिनों से 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 24 जून तक 75,60,782 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2,07,871 सैंपल टेस्ट किए गए। 

Web Title: WHO Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus warns of global shortage of oxygen equipment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे