कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू, WHO प्रमुख बोले-दुर्भाग्य से हम शुरुआती चरण में, डेल्टा वेरिएंट है कारण

By अभिषेक पारीक | Updated: July 15, 2021 22:05 IST2021-07-15T21:55:31+5:302021-07-15T22:05:04+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस ग्रेब्रेयेसस ने डेल्टा वेरिएंट के बढ़ने के कारण दुनिया को कोविड-19 की तीसरी लहर के शुरुआती चरणों के बारे में चेतावनी दी है।

WHO chief said - unfortunately we are in the initial phase of the coronavirus third wave, delta variant is reason | कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू, WHO प्रमुख बोले-दुर्भाग्य से हम शुरुआती चरण में, डेल्टा वेरिएंट है कारण

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsडब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दुनिया को कोविड-19 की तीसरी लहर के शुरुआती चरणों के बारे में चेतावनी दी है। टेड्रोस ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि दुर्भाग्य से हम अब तीसरी लहर के शुरुआती चरण में हैं।डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि मामले और मौतें दोनों में ही बढोतरी हो रही है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने साफ कर दिया है कि दुनिया में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ग्रेब्रेयेसस ने डेल्टा वेरिएंट के बढ़ने के कारण दुनिया को कोविड-19 की तीसरी लहर के शुरुआती चरणों के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से हम अब तीसरी लहर के शुरुआती चरण में हैं।'

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के प्रसार और सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि के कारण मामलों की संख्या और मौतें दोनों में ही बढोतरी हो रही है। 

मौतों में हो रही है बढ़ोतरी

हाल ही में कोरोना के मामलों और मौतों में हुई बढोतरी को लेकर आगाह किया है। यूरोप और उत्तरी अमेरिका में वैक्सीनेशन बढ़ाकर कोविड-19 मामलों और मौतों में गिरावट आई थी। यूनाइटेड नेशंस की मीडिया विंग का कहना है कि दुनिया में लगातार चौथे हफ्ते कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दस हफ्ते तक गिरने के बाद मौतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 

अधिक संक्रामक हो रहा वायरस

टेड्रोस ने कहा कि वायरस का प्रसार जारी है, जिसके परिणामस्वरूप यह अधिक संक्रामक होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट अब 111 से अधिक देशों में पहुंच चुका है और इस बात की आशंका है कि यह जल्द ही दुनिया भर में फैल सकता है। 

तीसरी लहर का जोखिम और बढ़ा

उधर, भारत में यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर का जोखिम और बढ़ गया है। यूबीएस की सिक्योरिटीज भारत की चीफ इकोनॉमिस्ट तन्वी गुप्ता जैन ने कहा है कि राज्य पाबंदियों में ढील दे रहे हैं और बाजार खुल रहे हैं। इससे तीसरी लहर का जोखिम बढ़ गया है और वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पहले रोजाना करीब 40 लाख डोज लगाई जा रही थी, लेकिन अब 34 लाख डोज लगाए जा रहे हैं। 

Web Title: WHO chief said - unfortunately we are in the initial phase of the coronavirus third wave, delta variant is reason

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे