हमें हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है : गुतारेस ने जलवायु सम्मेलन में कहा

By भाषा | Updated: April 22, 2021 23:16 IST2021-04-22T23:16:51+5:302021-04-22T23:16:51+5:30

We need a green planet, but the world is on red alert: Gutarais said at climate conference | हमें हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है : गुतारेस ने जलवायु सम्मेलन में कहा

हमें हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है : गुतारेस ने जलवायु सम्मेलन में कहा

संयुक्त राष्ट्र, 22 अप्रैल संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया भर के नेताओं से कार्बन उत्सर्जन पर मूल्य तय करने, जैव ईंधन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने, कोयले का वित्त पोषण और नये ताप बिजली संयंत्रों का निर्माण बंद करने की अपील की। साथ ही उन्होंने चेताया कि फिलहाल ‘‘दुनिया रेड अलर्ट पर है।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित जलवायु सम्मेलन ‘लीडर्स सम्मिट ऑफ क्लाइमेट’ में बृहस्पतिवार को गुतारेस ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा कि ‘‘प्रकृति हमारा इंतजार नहीं कर रही है’’ और ‘‘हमें एक हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है।’’

दुनिया भर के नेताओं से इस दिशा में कदम उठाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि वे कार्बन उत्सर्जन पर मूल्य तय करें और कार्बन उत्सर्जन पर कर लगाएं।

उन्होंने सरकारों से जैव ईंधन पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में, हरित आधारभूत ढांचा के क्षेत्र में निवेश करने, कोयले का वित्त पोषण और नए ताप विद्युत घरों का निर्माण बंद करने तथा धनी देशों में 2030 तक और दुनिया भर में 2040 तक कोयले का उपयोग बंद करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We need a green planet, but the world is on red alert: Gutarais said at climate conference

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे