Mike Tyson vs Jake Paul: 27 साल के जैक पॉल से 79-73 हारे 58 साल के माइक टायसन?, 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने रिंग पर उतरे, पुराना जादू नहीं दिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 13:49 IST2024-11-16T13:48:16+5:302024-11-16T13:49:28+5:30

Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming: यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि दो अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया।

watch Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming 58 year old Mike Tyson 79-73 lost 27 year old Jack Paul entered ring compete professionally after 20 years old magic not visible video | Mike Tyson vs Jake Paul: 27 साल के जैक पॉल से 79-73 हारे 58 साल के माइक टायसन?, 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने रिंग पर उतरे, पुराना जादू नहीं दिखा

file photo

HighlightsMike Tyson vs Jake Paul Live Streaming: मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था।Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming: माइक टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे।Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming: बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए।

Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming: अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था।

 

मुकाबला हालांकि उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और दर्शकों ने इस पर खुलकर नाराजगी भी व्यक्त की। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि दो अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरू में आक्रामकता दिखाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए।

दूसरी तरफ जैक पॉल इससे अधिक आक्रामक हो गए। टायसन के पास उनके करारे मुक्कों का कोई जवाब नहीं था। यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन के बीमार पड़ जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसी के साथ आयोजित किए गए एक अन्य मुकाबले में केटी टेलर ने अमांडा सेरानो को हराकर अपना सुपर लाइटवेट खिताब बरकरार रखा।

Web Title: watch Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming 58 year old Mike Tyson 79-73 lost 27 year old Jack Paul entered ring compete professionally after 20 years old magic not visible video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे