टीका नहीं लगवाने वालों के लिए लॉकडाउन लगाने की चेतावनी
By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:02 IST2021-10-23T20:02:45+5:302021-10-23T20:02:45+5:30

टीका नहीं लगवाने वालों के लिए लॉकडाउन लगाने की चेतावनी
वियना, 23 अक्टूबर (एपी) ऑस्ट्रिया के चांसलर अलेक्जेंद्र शैलेनबर्ग ने कहा कि देश में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को कोरोना वायरस के मामले बढ़ते रहने की स्थिति में लॉकडाउन संबंधी नयी पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है।
शैलेनबर्ग ने इससे पहले शुक्रवार को राज्य स्तरीय नेताओं के साथ बैठक की तथा तेजी से बढ़ते मामलों पर कार्रवाई के बारे में चर्चा की।
उन्होंने ऐलान किया कि अगर देश के अस्पतालों की कुल आईसीयू क्षमता के 25 प्रतिशत में कोविड-19 रोगी भर्ती होते हैं तो रेस्त्रां तथा होटलों जैसी जगहों पर केवल उन्हीं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिन्हें टीके लग चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।