वली अहद का अपेन्डिसाइटिस का ऑपरेशन हुआ: सऊदी अरब
By भाषा | Updated: February 25, 2021 10:15 IST2021-02-25T10:15:13+5:302021-02-25T10:15:13+5:30

वली अहद का अपेन्डिसाइटिस का ऑपरेशन हुआ: सऊदी अरब
दुबई, 25 फरवरी (एपी) सऊदी अरब की शाही अदालत ने बताया कि वली अहद मोहम्मद बिन सलमान का अपेन्डिसाइटिस का ऑपरेशन हुआ था ,जो सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
आधिकारिक बयान में बताया गया कि 35 वर्षीय वली अहद का बुधवार सुबह सऊदी अरब की राजधानी रियाद के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ।
सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने बुधवार को वली अहद की फुटेज साझा की, जिसमें वह अस्पताल से निकलकर अपनी काली मर्सिडीज में बैठते दिख रहे हैं।
शाही अदालत ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि वली अहद का स्वास्थ्य अच्छा है और वह अस्तपाल से जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।