ओलंपिक के दौरान स्वास्थ्य जोखिम की चिंताओं के बीच तोक्यो में नगर असेंबली चुनाव के लिये हुआ मतदान हुआ

By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:35 IST2021-07-04T20:35:46+5:302021-07-04T20:35:46+5:30

Voting for city assembly elections held in Tokyo amid health risk concerns during Olympics | ओलंपिक के दौरान स्वास्थ्य जोखिम की चिंताओं के बीच तोक्यो में नगर असेंबली चुनाव के लिये हुआ मतदान हुआ

ओलंपिक के दौरान स्वास्थ्य जोखिम की चिंताओं के बीच तोक्यो में नगर असेंबली चुनाव के लिये हुआ मतदान हुआ

तोक्यो, चार जुलाई (एपी) जापान की राजधानी तोक्यो में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि के बीच तीन सप्ताह में शुरू हो रहे ओलंपिक खेल के दौरान स्वास्थ्य जोखिमों की चिंताओं के मध्य मतदाताओं ने नगर असेंबली का चुनाव करने के लिए मतदान किया।

रविवार को हुए मतदान में 127 सीटों के लिए 271 उम्मीदवार मैदान में हैं। शहर की करीब 1.4 करोड़ की आबादी में 98 लाख मतदाता हैं।

जनमत सर्वेक्षण में सामने आया है कि करीब 60 फीसद लोग (जितने लोगों पर सर्वेक्षण किया गया, उनमें 60 फीसद) चाहते हैं कि ओलंपिक खेल रद्द हो जाए या फिर स्थगित हो जाए। इस डर की वजह टीकाकरण की धीमी रफ्तार है, शहर में अबतक केवल करीब 10 फीसद लोगों का ही टीकाकरण हुआ है।

सरकारी प्रसारक एनएचके टीवी के एक्जिट पोल के अनुसार तोक्यो के गर्वनर युरिको कोइके की टोमिन फर्स्ट पार्टी और प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेट के बीच कड़ा मुकाबला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting for city assembly elections held in Tokyo amid health risk concerns during Olympics

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे