Video: ढाका से भागने के कुछ घंटों बाद शेख हसीना दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस पर उतरीं

By रुस्तम राणा | Published: August 5, 2024 07:04 PM2024-08-05T19:04:47+5:302024-08-05T19:05:03+5:30

इस बीच, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगी। 

Video: Sheikh Hasina Lands At Hindon Air Base Near Delhi Hours After Fleeing Dhaka | Video: ढाका से भागने के कुछ घंटों बाद शेख हसीना दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस पर उतरीं

Video: ढाका से भागने के कुछ घंटों बाद शेख हसीना दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस पर उतरीं

नई दिल्ली: भारी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हेलीकॉप्टर सोमवार को दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा। इससे कुछ घंटे पहले ही वह ढाका से भाग गई थीं।

शेख हसीना के इस्तीफा देने और अपनी बहन के साथ देश छोड़ने के तुरंत बाद बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने ढाका में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया।

इस बीच, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगी। 

बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो ने खबर दी है कि आवामी लीग के ढाका जिला कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को शाम करीब 4 बजे आग लगा दी। 

प्रदर्शनकारियों ने ढाका में 3/ए धानमंडी स्थित आवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना के कार्यालय में भी आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों को शेख हसीना के इस्तीफे की खबर पर नारे लगाते और जश्न मनाते देखा गया। 

इससे पहले आज बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने एक टेलीविजन संबोधन में पुष्टि की कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है।
 

Web Title: Video: Sheikh Hasina Lands At Hindon Air Base Near Delhi Hours After Fleeing Dhaka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे