न्यूजीलैंड में हॉट एयर बलून दुर्घटना का शिकार, 11 लोग घायल

By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:10 IST2021-07-09T15:10:40+5:302021-07-09T15:10:40+5:30

Victims of hot air balloon accident in New Zealand, 11 injured | न्यूजीलैंड में हॉट एयर बलून दुर्घटना का शिकार, 11 लोग घायल

न्यूजीलैंड में हॉट एयर बलून दुर्घटना का शिकार, 11 लोग घायल

वेलिंगटन, नौ जुलाई (एपी) न्यूजीलैंड में शुक्रवार को एक हॉट एयर बलून जमीन पर उतरने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में, बलून में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कंपनी ‘सनराइज बलून्स’ की ओर से बताया गया कि एयर बलून क्विन्सटाउन के नजदीक एक घंटे तक उड़ान भरता रहा। सुबह दस बजे से ठीक पहले जब पायलट ने इसे निजी हवाईपट्टी पर उतारने की कोशिश की तब हवा की गति सामान्य थी।

कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘जमीन पर उतरते वक्त बलून अचानक चली तेज हवाओं में फंस गया और जिस बास्केट में यात्री सवार थे वह जमीन से टकरा गई।’’

गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को हेलिकॉप्टर के जरिए दुनेदिन अस्पताल ले जाया गया। पायलट और आठ अन्य यात्रियों की मामूली चोटों का इलाज करके उन्हें जाने दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Victims of hot air balloon accident in New Zealand, 11 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे