दिग्गज अमेरिकी प्रस्तोता कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: January 3, 2021 15:34 IST2021-01-03T15:34:24+5:302021-01-03T15:34:24+5:30

Veteran American presenter hospitalized after being infected with Kovid-19 | दिग्गज अमेरिकी प्रस्तोता कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती

दिग्गज अमेरिकी प्रस्तोता कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती

लॉस एंजिलिस, तीन जनवरी प्रसिद्ध टॉक शो होस्ट लैरी किंग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनका यहां एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट से रविवार को यह जानकारी मिली।

वह 87 वर्ष के हैं।

सीएनएन के पूर्व साक्षात्कारकर्ता के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह एक सप्ताह से अधिक समय से सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में हैं।

किंग के प्रतिनिधियों ने सार्वजनिक रूप से उनके अस्पताल में भर्ती होने पर कोई टिप्पणी नहीं की है, और उनकी वर्तमान हालत के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है।

एक सूत्र ने सीएनएन को बताया, ‘‘लैरी पिछले कुछ वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं से लड़े हैं और वह इससे भी जोरदार तरीके से लड़ रहे हैं।”

किंग के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर कैलिफोर्निया में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Veteran American presenter hospitalized after being infected with Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे