हांगकांग में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर चीन और ब्रिटेन के बीच शुरू हुई जुबानी जंग

By भाषा | Published: July 4, 2019 05:51 AM2019-07-04T05:51:12+5:302019-07-04T05:51:12+5:30

हंट ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश हांगकांग में एक विवादित प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना मजबूत समर्थन जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, हांगकांग के लोगों की आशंका है कि इसका इस्तेमाल अभियोजन के लिए यहां से असंतुष्टों या बागियों को चीन की मुख्यभूमि में भेजने में किया जा सकता है।

verbal war started between China and Britain about the ongoing demonstrations in Hong Kong | हांगकांग में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर चीन और ब्रिटेन के बीच शुरू हुई जुबानी जंग

File Photo

चीन ने हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे अभूतपूर्व प्रदर्शनों पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट की टिप्पणियों को लेकर राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया है। साथ ही, कहा है कि वह अब भी ब्रिटेन की औपनिवेशिक सोच रखते हैं और दूसरों को नसीहत देने के प्रति आसक्त हैं।

उल्लेखनीय है कि हंट ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश हांगकांग में एक विवादित प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना मजबूत समर्थन जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, हांगकांग के लोगों की आशंका है कि इसका इस्तेमाल अभियोजन के लिए यहां से असंतुष्टों या बागियों को चीन की मुख्यभूमि में भेजने में किया जा सकता है। सोमवार को यह प्रदर्शन और तेज हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने शहर की लेजिस्लेटिव काउंसिल की इमारत पर धावा बोल दिया।

हंट ने मंगलवार को कहा था, ‘‘हांगकांग चीन का हिस्सा है और हमें यह बात स्वीकार करनी है। लेकिन हांगकांग में स्वतंत्रता एक संयुक्त घोषणापत्र में निहित हैं, जिस पर पूर्व औपनिवेशिक शासक ब्रिटेन ने हस्ताक्षर किया था।’’ हंट ने चेतावनी दी थी कि हांगकांग को सौंपे जाने से जुड़े समझौते का उल्लंघन होने की स्थिति में चीन को गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।

एएफपी की एक खबर के मुताबिक हंट ने कहा था, ‘‘हम आशा करते हैं कि कानूनी तौर पर बाध्य इस समझौते का सम्मान किया जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके गंभीर अंजाम होंगे।’’ चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि वह (हंट) ब्रिटिश उपनिवेशवाद के धुंधले हो चुके गौरव की स्तुति करते नजर आ रहे हैं।

चीन ने हंट की टिप्पणियों को लेकर लगातार दूसरे दिन उनकी आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि हांगकांग को ब्रिटेन द्वारा चीनी शासन को सौंपे जाने के 1997 के समझौते की शर्तों के तहत हांगकांग को वे अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त हैं, जो चीनी मुख्य भूमि पर लोगों को नहीं प्रदान किया गया है। 

Web Title: verbal war started between China and Britain about the ongoing demonstrations in Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे