ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिला लाइक, वेटिकन ने शुरू की जांच

By विनीत कुमार | Published: November 20, 2020 03:06 PM2020-11-20T15:06:25+5:302020-11-20T15:11:13+5:30

पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को लाइक किए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। वेटिकन की ओर से इस बात की जांच शुरू की गई है कि ये कैसे हुआ।

Vatican seeks explaination from Instagram after Brazilian bikini model photo liked by Pope Francis | ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिला लाइक, वेटिकन ने शुरू की जांच

ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिला लाइक

Highlightsब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिला लाइकवेटिकन ने शुरू की मामले की जांच, ये लाइक 13 नवंबर तक दिख रहा था, इसके बाद अगले दिन इसे अनलाइन किया गया

पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को लाइक किए जाने पर वेटिकन ने सोशल मीडिया कंपनी से जवाब मांगा है। कैथोलिक न्यूज एजेंसी के अनुसार वेटिकन में इस बात को लेकर जांच शुरू कर दी गई है कि कैसे इस फोटो को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइन किया गया। 

ये बात भी सामने आई है कि पोप के सोशल मीडिया अकाउंट को एक टीम देखती है। अभी ये भी साफ नहीं हो सका है कि मॉडल की तस्वीर को कब लाइक किया गया। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार ये लाइक 13 नवंबर तक दिख रहा था। इसके बाद अगले दिन इसे अनलाइन किया गया। 

इस बीच मॉडल नटालिया गारिबोटो की भी प्रतिक्रिया आई है, जिसकी तस्वीर को पोप के अकाउंट से लाइक किया गया था। उन्होंने इस घटना पर मजाकिया लहजे में कहा, 'कम से कम मैं तो स्वर्ग जा रही हूं।' मॉडल की प्रबंधन कंपनी, COY सीओ ने भी इस तस्वीर को कैप्शन के साथ फिर से पोस्ट किया और लिखा, ' COY सीओ को पोप का आशीर्वाद मिला है...'

वही, वेटिकन के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हमने लाइक को हटा दिया है और इंस्टाग्राम से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।' साथ ही बताया गया कि पोप बहुत कम मौको पर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कोई दिशानिर्देश देते हैं।

एक कैथोलिक दैनिक अखबार के संपादक ने कहा, 'उदाहरण के लिए, वह ट्वीट के लिए मंजूरी देते है - लेकिन लाइन को लेकर नहीं - और बहुत कम अवसरों पर उन्होंने कहा है कि वह किसी स्थिति या आपातकाल परिस्थिति को लेकर कुछ ट्वीट करना चाहते हैं। इसलिए उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। संचार विभाग इस बारे में जान सकेगा और बता सकेगा कि ये कैसे होता है...'

उन्होंने साथ ही कहा कि वे डोनाल्ड ट्रंप की तरह नहीं हैं जो ट्वीट करने के लिए लंबे समय तक बैठे रहेंगे। पोप फ्रांसिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 74 लाख फॉलोअर्स हैं। वही, उनके ट्विटर अकाउंट पर लगभग 1.9 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

Web Title: Vatican seeks explaination from Instagram after Brazilian bikini model photo liked by Pope Francis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे