तुर्की में पांचवी बार भूकंप, 5.4 की तीव्रता से हिली धरती, 5000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

By विनीत कुमार | Published: February 7, 2023 01:54 PM2023-02-07T13:54:47+5:302023-02-07T14:10:44+5:30

तुर्की में मंगलवार को भी भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। सोमवार तड़के आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद अब तक पांच भूकंप आ चुके हैं। इन सभी की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 के करीब या उससे अधिक रही है।

USGS says Fifth earthquake of magnitude 5.4 jolts eastern Turkey as death toll reaching 5,000 | तुर्की में पांचवी बार भूकंप, 5.4 की तीव्रता से हिली धरती, 5000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

तुर्की में फिर आए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

Highlightsतुर्की-सीरिया में भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 5000 के पार हो गई है।इस बीच तुर्की में मंगलवार को दो और भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए, 5 से ज्यादा रही तीव्रता।तुर्की और सीरिया में भूकंप का पहला झटका सोमवार तड़के आया था, इसके बाद से जारी है बचावकार्य।

अंकारा: तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में आए भीषण भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 5000 के पार हो चुका है। इस बीच मंगलवार को पूर्वी तुर्की में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोनों झटके रिक्टर स्केल पर 5 से अधिक की तीव्रता वाले रहे। 

भारतीय समय के अनुसार मंगलवार दोपहर को दिन का दूसरा झटका आया। अमेरिकी भू-गर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार इसकी तीव्रता 5.4 रही। इससे पहले सोमवार को तीन बड़े झटके आए थे। पहला झटका 7.8 की तीव्रता वाला था, जिसके बाद हर ओर बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है।


तुर्की और सीरिया में भूकंप का पहला झटका सोमवार तड़के आया था। इसके बाद से ही बचावकार्य जारी हैं। भूकंप से कई इमारतें गिर गईं। इसके बाद से कई लोग अपने प्रियजनों की तलाश में क्षतिग्रस्त इमारतों के पास एकत्रित हो रहे हैं और उन्हें खोज रहे हैं।

सोमवार को आए भूकंप का केंद्र तुर्की के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ले रखी है। इस बीच हालात को देखते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

इस बीच भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद करने के फैसले के तहत तुर्की के लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार को चिकित्सकों की टीम भेजी। अधिकारियों ने कहा कि आगरा-स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया है। 

मेडिकल टीम में अन्य के अलावा गहन चिकित्सा देखभाल विशेषज्ञ भी हैं। इस टुकड़ी में ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) सर्जरी टीम, सामान्य सर्जरी की विशेष टीम और मेडिकल विशेषज्ञ टीमें शामिल हैं। यह टीम एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, हृदय गति मापने के लिए कार्डियक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है।

Web Title: USGS says Fifth earthquake of magnitude 5.4 jolts eastern Turkey as death toll reaching 5,000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे