US Weather: मिसौरी और केंटुकी में बवंडर?, 21 लोगों की मौत, 5000 से अधिक मकान प्रभावित, लाखों घर में बिजली नहीं, टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 22:27 IST2025-05-17T20:17:37+5:302025-05-17T22:27:36+5:30

US Weather: ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं। शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के तार और खंभे गिर गए।

US Weather 21 dead tornado rip through Missouri, Kentucky 5000 houses affected lakhs homes without electricity severe heat winds in Texas | US Weather: मिसौरी और केंटुकी में बवंडर?, 21 लोगों की मौत, 5000 से अधिक मकान प्रभावित, लाखों घर में बिजली नहीं, टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं

file photo

Highlightsभीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया।अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। अस्पताल में तूफान के कारण घायल हुए 20 से 30 लोगों को भर्ती कराया गया।

सेंट लुइसः अमेरिका के समूचे मध्यपश्चिम भाग में तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दक्षिण-पूर्वी केंटुकी में आए बवंडर के कारण मारे गए नौ लोग भी शामिल हैं। केंटुकी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात को लॉरेल काउंटी में आए बवंडर के कारण भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। लॉरेल काउंटी के शेरिफ जॉन रूट के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए क्षतिग्रस्त क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।’’ इस बीच, मिसौरी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा अधिकारी घर घर जाकर फंसे या घायल हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। मिसौरी में कम से कम एक बवंडर सहित कई बार तूफान आया। ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं। शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के तार और खंभे गिर गए।

 

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। सेंट लुइस की मेयर कैरा स्पेंसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने शहर में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 5,000 से अधिक मकान इससे प्रभावित हुए हैं। स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।’’

उन्होंने कहा कि शहर में आपात स्थिति घोषित करने की प्रक्रिया जारी है और जिन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहां शुक्रवार को रातभर का कर्फ्यू लगा दिया गया। घायलों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया है। ‘बार्न्स-जूइश’ अस्पताल की प्रवक्ता लॉरा हाई के अनुसार, अस्पताल में तूफान के कारण घायल हुए 20 से 30 लोगों को भर्ती कराया गया।

जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है, जबकि अधिकतर को शुक्रवार रात तक छुट्टी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ‘सेंट लुइस चिल्ड्रंस हॉस्पिटल’ में 15 मरीज भर्ती हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सेंट लुइस क्षेत्र मे मिसौरी के क्लेटन में अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से दो बजकर 50 मिनट के बीच भीषण तूफान आया।

Web Title: US Weather 21 dead tornado rip through Missouri, Kentucky 5000 houses affected lakhs homes without electricity severe heat winds in Texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे