लाइव न्यूज़ :

अमेरिका आठ महीने में बूस्टर खुराक लेने की करेगा सिफारिश: सूत्र

By भाषा | Updated: August 17, 2021 10:50 IST

Open in App

वाशिंगटन, 17 अगस्त (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के तेजी से फैलने के मद्देनजर इस संक्रमण से लंबे समय तक बचाव सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी विशेषज्ञ सभी अमेरिकियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के आठ महीने बाद बूस्टर खुराक देने की सिफारिश कर सकते हैं। संघीय स्वास्थ्य अधिकारी इस बात पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं कि क्या इन सर्दियों में लोगों को अतिरिक्त खुराक दिए जाने की आवश्यकता होगी या नहीं। वे अमेरिका में संक्रमितों की संख्या और इजराइल जैसे अन्य देशों में हालात पर नजर रख रहे हैं, जहां शुरुआती अध्ययन में संकेत मिला है कि जनवरी में टीकाकरण करा चुके लोगों में गंभीर संक्रमण के खिलाफ टीके की बचाव क्षमता में कमी आई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि अमेरिका में बूस्टर संबंधी सिफारिश को लेकर इस सप्ताह घोषणा किए जाने की संभावना है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद ही खुराक व्यापक रूप से दी जाएंगी। फाइजर के टीके के लिए इस संबंध में आगामी सप्ताहों में कदम उठाए जा सकते हैं।अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह सिफारिश की थी कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को कोविड-19 की ‘बूस्टर’ खुराक दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. फ्रांसिस कोलिन्स ने रविवार को कहा कि अमेरिका अगले दो सप्ताह में फैसला कर सकता है कि क्या अमेरिकियों को इन सर्दियों में कोरोना वायरस रोधी बूस्टर खुराक देनी है या नहीं। देश में सबसे पहले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और बुजुर्ग अमेरिकियों को यह खुराक दिए जाने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलस्पेन ने विश्व कप क्वालीफायर में जॉर्जिया को हराया

विश्वजलवायु परिवर्तन : न्यूजीलैंड में इस वर्ष सबसे ज्यादा गर्म रहा सर्दियों का मौसम

विश्वतालिबान ने पंजशीर पर नियंत्रण का किया दावा

विश्वअमेरिका के फ्लोरिडा में बंदूकधारी ने की चार लोगों की हत्या, प्रेमिका से कहा- गॉड से होती है बातचीत

अन्य खेलविश्व कप दक्षिण अमेरिका क्वालीफायर : उरूग्वे जीता, कोलंबिया ने ड्रॉ खेला

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?