लाइव न्यूज़ :

यूएन में चीन के अस्पष्ट रुख पर अमेरिका की चेतावनी, कहा- क्षेत्रीय शांति के लिए मसूद अजहर पर बैन जरूरी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 13, 2019 10:06 IST

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पलोडिनो ने कहा कि मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है और संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की सभी शर्तों को पूरा करता है। उन्होंने क्षेत्रीय शांति के लिए चीन के साथ आने की बात कही।

Open in App
ठळक मुद्देसुरक्षा परिषद के अधिकांश देश भारत के साथ हैं लेकिन आज चीन के रुख पर टिकी है नजरअगर चीन विरोध नहीं करता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने का रास्ता बुधवार को साफ हो सकता है।

पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद' प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन का रुख अस्पष्ट है। बुधवार को अमेरिका ने इस मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनो ने कहा कि चीन और अमेरिका क्षेत्रीय स्थिरता के लिए साझा प्रयास कर रहे हैं। अगर मसूद अजहर पर बैन नहीं लगता तो ये इस साझा प्रयास के लिए बड़ा धक्का होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जैश-ए-मोहम्मद और उसके संस्थापक के बारे में हमारा नजरिया स्पष्ट है। मसूद अजहर पर भारत की कोशिशों के बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव लेकर आए हैं। इस प्रस्ताव पर 13 मार्च तक चीन को स्पष्टीकरण देना है। अगर चीन आज विरोध नहीं करता तो मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया जाएगा और कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।

रॉबर्ट पलोडिनो ने कहा कि मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है और संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की सभी शर्तों को पूरा करता है। वो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गौरतलब है कि भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले अभी अमेरिका में ही हैं और उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ेंः- यूएन में आज चीन के रुख से साफ हो जाएगा मसूद अजहर को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने का रास्ता, लगेंगे ये प्रतिबंध

चीन के रुख पर टिकी है नजर

मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने का रास्ता बुधवार को साफ हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सदस्य देशों में चीन एकमात्र ऐसा देश है जो मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में रोड़ा अटकाता रहा है। मसूद अजहर पर भारत की कोशिशों के बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन प्रस्ताव लाया था। इस प्रस्ताव पर 13 मार्च तक चीन को स्पष्टीकरण देना है। अगर चीन विरोध नहीं करता तो मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया जाएगा और वैश्विक स्तर पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।

चीन ने तीन बार लगाया अडंगा

भारत पिछले एक दशक से मसूद अजहर को बैन करने की कोशिशों में लगा हुआ है लेकिन इस रास्ते में चीन ने हर बार रोड़ा अटकाया है। इस मसले पर सबसे पहले 2009 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति में प्रस्ताव रखा गया। लेकिन चीन के विरोध से अटक गया। इसके बाद 2016 और 2017 में भी चीन ने वीटो करके मसूद अजहर पर बैन का बचाव किया। लेकिन पुलवामा हमले के बाद चीन ने भी भारत के पक्ष में सकारात्मक रुख दिखाया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि इसबार मसूद अजहर पर बैन का रास्ता साफ हो जाएगा।

पुलवामा हमले के बाद बढ़ा दबाव

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कई देशों का दबाव है कि वो क्षेत्रीय शांति के मसूद अजहर जैसे आतंकियों का बचाव करना छोड़ दे। पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद प्रमुख’ मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के लिए भारत के कोशिशें तेज करने के बीच विदेश सचिव गोखले ने अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो से भी मुलाकात की। अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक पर लगाम लगाने का साफ संकेत दिया है।

टॅग्स :मसूद अजहरजैश-ए-मोहम्मदसंयुक्त राष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतDelhi Car Blast: भारत ने पाकिस्तान या जैश-ए-मोहम्मद का नाम क्यों नहीं लिया?

विश्वसीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

विश्वपाकिस्तान के सैन्य कब्जे, दमन, क्रूरता और संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ खुला विद्रोह कर रही जनता, यूएन में पर्वतनेनी हरीश ने कहा-जम्मू-कश्मीर का सपना छोड़ दे

भारतअंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवसः मानवता के माथे पर बड़ा कलंक है गरीबी

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?