अमेरिकी सीनेट ने बजट विधेयक को मंजूरी दी, हैरिस का वोट रहा निर्णायक

By भाषा | Updated: February 5, 2021 19:55 IST2021-02-05T19:55:53+5:302021-02-05T19:55:53+5:30

US Senate approves budget bill, Harris's vote is decisive | अमेरिकी सीनेट ने बजट विधेयक को मंजूरी दी, हैरिस का वोट रहा निर्णायक

अमेरिकी सीनेट ने बजट विधेयक को मंजूरी दी, हैरिस का वोट रहा निर्णायक

वाशिंगटन, पांच फरवरी (एपी) अमरिका में संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने शुक्रवार को बजट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और विधेयक को पारित कराने में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का वोट निर्णायक साबित हुआ।

इस बजट में राष्ट्रपति जो बाइडन की 1.9 ट्रिलियन डॉलर की कोरोना वायरस राहत योजना का भी प्रावधान किया गया है। रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने इसका समर्थन नहीं किया।

हैरिस द्वारा तड़के साढ़े पांच बजे 50 मतों के मुकाबले 51 मतों से बजट प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की घोषणा के बाद डेमोक्रेट सांसदों ने सदन में हर्ष व्यक्त किया। इससे पहले, रात्रिकालीन सत्र में इसके संशोधनों पर भी मतदान हुआ जिसमें कोविड-19 मदद विधेयक की रूपरेखा रखी गयी।

बजट को फिर से प्रतिनिधि सभा में पेश किया जाएगा जहां सीनेट में किए गए संशोधनों पर मंजूरी लेनी होगी। विधेयक के पारित होने के बाद देश में कोविड-19 राहत योजना का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने देश को सुधार की दिशा में पटरी पर लाने के लिए इसे ‘‘पहला बड़ा कदम’’ बताया।

डेमाक्रेटिक पार्टी का लक्ष्य इस योजना को मार्च तक लागू कर देना है क्योंकि उस समय तक कई लोगों के बेरोजगारी भत्ते और महामारी के संबंध में मदद की योजनाएं निलंबित हो जाएंगी। नए प्रशासन ने राहत पैकेज के लिए तेजी से कदम उठाए हैं।

बाइडन ने पैकेज पर चर्चा के लिए हालिया दिनों में कई सांसदों से मुलाकात की थी। वह शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रतिनिधि सभा की समितियों के अध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Senate approves budget bill, Harris's vote is decisive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे