विदेशी नेताओं के साथ राष्ट्रपति की फोन पर होने वाली बातचीत मामले में अधिकारियों के सुनने की परंपरा पर ट्रंप लगा सकते हैं रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 02:06 PM2020-02-14T14:06:42+5:302020-02-14T14:07:43+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति से पिछले वर्ष 25 जुलाई को हुई बातचीत विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने सुनी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने गेराल्डो रिवेरा को दिए रेडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं उस परंपरा को पूरी तरह से खत्म कर सकता हूं।’’

US President's phone conversations with foreign leaders can take a big decision in the matter, can stop the tradition of listening to officials | विदेशी नेताओं के साथ राष्ट्रपति की फोन पर होने वाली बातचीत मामले में अधिकारियों के सुनने की परंपरा पर ट्रंप लगा सकते हैं रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

Highlightsमहाभियोग की कार्यवाही के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ बिना किसी वजह के महाभियोग चलाया गया, यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण था।’’ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी कॉल संबंधी पत्रक तैयार करते हैं और यह एक आधिकारिक रिकॉर्ड बन जाता है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उस चलन पर रोक लगा सकते हैं जिसमें राष्ट्रपति की विदेशी नेताओं के साथ फोन पर होने वाली बातचीत प्रशासनिक अधिकारियों को सुनने की इजाजत होती है। दरअसल, जुलाई में यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के बाद ही ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई थी।

उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति से पिछले वर्ष 25 जुलाई को हुई बातचीत विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने सुनी थी। ट्रंप ने गेराल्डो रिवेरा को दिए रेडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं उस परंपरा को पूरी तरह से खत्म कर सकता हूं।’’ यह साक्षात्कार गुरुवार को प्रसारित हुआ।

अपने खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के बारे में ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ बिना किसी वजह के महाभियोग चलाया गया, यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण था।’’

किसी भी प्रशासन में यह परंपरा होती है कि वेस्ट विंग बेसमेंट में एक सुरक्षित तथा साउंडप्रूफ सिच्वेशन रूम में कर्मचारी राष्ट्रपति की बातचीत को लिपिबद्ध करते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी कॉल संबंधी पत्रक तैयार करते हैं और यह एक आधिकारिक रिकॉर्ड बन जाता है।

ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा है कि राष्ट्रपति चाहे तो वह ऐसा कर सकते हैं कि उनका फोन कॉल कोई अन्य न सुनें।

 

Web Title: US President's phone conversations with foreign leaders can take a big decision in the matter, can stop the tradition of listening to officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे