अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव : जॉर्जिया राज्य ने मतों की दोबारा गिनती करने की घोषणा की

By भाषा | Published: November 12, 2020 02:07 PM2020-11-12T14:07:57+5:302020-11-12T14:07:57+5:30

US Presidential Election: State of Georgia Announces Re-Counting of Votes | अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव : जॉर्जिया राज्य ने मतों की दोबारा गिनती करने की घोषणा की

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव : जॉर्जिया राज्य ने मतों की दोबारा गिनती करने की घोषणा की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 12 नवंबर अमेरिका में जॉर्जिया राज्य राष्ट्रपति चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती दोबारा कराएगा। वहां राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडन अपने रिब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से 14 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

ट्रम्प ने इस चुनाव में हार स्वीकार नहीं की है बल्कि चुनाव में धांधली करने और फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है।

जॉर्जिया के अंतर राज्य संबंध मामलों के मंत्री ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर जो स्वयं रिपब्लिकन हैं ने कहा कि मतों का अंतर कम होने की वजह से राज्य की सभी 159 कांउटियों में हाथ से एक-एक मतपत्र को गिना जाएगा।

अटलांटा में पत्रकारों से ब्रैड ने कहा, ‘‘अंतर बहुत कम होने की वजह यह जरूरी हो गया था कि प्रत्येक कांउटी में हाथ से मतों की गिनती की जाए।’’

उन्होंने कहा मतों की दोबारा गिनती का फैसला राज्य के नतीजे का राष्ट्रीय स्तर पर महत्व को देखते हुए किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Presidential Election: State of Georgia Announces Re-Counting of Votes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे