अमेरिका नीत गठबंधन की वार्ता संपन्न, नये चरण की शुरुआत का संकेत
By भाषा | Updated: December 9, 2021 18:55 IST2021-12-09T18:55:03+5:302021-12-09T18:55:03+5:30

अमेरिका नीत गठबंधन की वार्ता संपन्न, नये चरण की शुरुआत का संकेत
अर्बिल (इराक), नौ दिसंबर (एपी) इराक और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस्लामिक स्टेट को जड़ से खत्म करने के लिए एक लड़ाकू अभियान को इराकी बलों की सहायता वाले एक सलाहकार अभियान में बदलने को लेकर अंतिम तौर की तकनीकी वार्ता संपन्न की।
इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कासिम अल-अराजी ने ट्वीट किया कि वार्ता संपन्न हो गई है जिससे गठबंधन का लड़ाकू अभियान औपचारिक रूप से सम्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन इराकी बलों को सहायता, सलाह और प्रशिक्षण देना जारी रखेगा।
यह घोषणा 31 दिसंबर तक इराक में अमेरिकी लड़ाकू अभियान समाप्त करने की अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन द्वारा जुलाई के फैसले की प्रतिपुष्टि करती है। इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि गठबंधन सहायता के अगले चरण में वहां कितने सैनिक रहेंगे।
बगदाद में बैठक में शामिल हुए कुर्द पेशमुरगा ब्रिगेडियर जनरल हजर इस्माईल ने कहा कि बृहस्पतिवार की वार्ता में गठबंधन ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा से पहले लड़ाकू अभियान को समाप्त करने के लिए तैयार है।
ब्रिगेडियर जनरल इस्माईल ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि हम आज से शुरू करने के लिए तैयार हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।