अमेरिका में छह जनवरी को कैपिटल के अंदर कुर्सी फेंकने वाले सीईओ को जेल

By भाषा | Updated: November 13, 2021 14:36 IST2021-11-13T14:36:35+5:302021-11-13T14:36:35+5:30

US jailed the CEO who threw the chair inside the capital on January 6 | अमेरिका में छह जनवरी को कैपिटल के अंदर कुर्सी फेंकने वाले सीईओ को जेल

अमेरिका में छह जनवरी को कैपिटल के अंदर कुर्सी फेंकने वाले सीईओ को जेल

वाशिंगटन, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका के उपनगरीय शिकागो में एक टेक कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को छह जनवरी को हिंसा के दौरान कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के अंदर कुर्सी फेंकने के बाद अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी और अब मामले में उन्हें शुक्रवार को 30 दिनों के कारावास की सजा सुनाई गई है।

यूएस डिस्ट्रिक्ट जज कार्ल निकोलस ने इलिनोइस में इनवर्नेस के ब्रैडली रुक्सटेल्स को क्षतिपूर्ति के रूप में 500 अमेरीकी डॉलर का भुगतान करने का भी आदेश दिया। रुक्सटेल्स ने पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने कैपिटल पर हमला किया, पुलिस अधिकारियों की दिशा में कुर्सी फेंकी। हालांकि, उन्होंने दलील दी कि अधिकारियों को कुर्सी से टकराने का खतरा नहीं था। वहीं, अभियोजकों ने कहा कि रुक्सटेल्स के अनुचित व्यवहार ने कैपिटल में अराजकता में इजाफा किया।

घटना के बाद रुक्सटेल्स को कोगेन्सिया के सीईओ के पद से हटा दिया गया था। हिंसा के एक दिन बाद रुक्सटेल्स ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और शुक्रवार रात एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें छह जनवरी को अपने कार्यों के लिए खेद है, वह सजा को स्वीकार करते हैं और अपने जीवन के इस अध्याय को समाप्त करने के लिए तत्पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US jailed the CEO who threw the chair inside the capital on January 6

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे