नेपाल को 15 लाख, भूटान को 500,000 कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है अमेरिका

By भाषा | Updated: July 10, 2021 08:32 IST2021-07-10T08:32:23+5:302021-07-10T08:32:23+5:30

US is sending 1.5 million to Nepal, 500,000 anti-Covid-19 vaccines to Bhutan | नेपाल को 15 लाख, भूटान को 500,000 कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है अमेरिका

नेपाल को 15 लाख, भूटान को 500,000 कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है अमेरिका

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 10 जुलाई व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका कोविड-19 रोधी 15 लाख टीके नेपाल को और 500,000 टीके भूटान को भेज रहा है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘आज हम इंडोनेशिया को 30 लाख, नेपाल को 15 लाख, माल्डोवा को 500,000 और भूटान को 500,000 टीके भेज रहे हैं।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम कुछ खास देशों को ही टीके नहीं दे रहे। हम लोगों की जान बचाने और महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयास में योगदान देने के लिए दुनियाभर में टीके मुहैया करा रहे हैं।’’

साकी ने कहा कि इन खेपों के साथ अकेले इस सप्ताह अमेरिका ने ग्वाटेमाला, उरुग्वे, पराग्वे, बोलिविया, अफगानिस्तान और वियतनाम समेत कई देशों को करीब 1.5 करोड़ टीके भेजे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया को टीके देने के अलावा अमेरिका कोविड-19 से निपटने में उसकी मदद करने की भी योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह बताना चाहूंगी कि अमेरिका महामारी से लड़ने में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला देश है। राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि यहां से हम और आगे बढ़ेंगे तथा हम दुनियाभर और अमेरिका में विनिर्माण की क्षमता पैदा करने पर काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US is sending 1.5 million to Nepal, 500,000 anti-Covid-19 vaccines to Bhutan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे