अमेरिका : बाल्टीमोर कोयला टर्मिनल में विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
By भाषा | Updated: December 31, 2021 08:25 IST2021-12-31T08:25:44+5:302021-12-31T08:25:44+5:30

अमेरिका : बाल्टीमोर कोयला टर्मिनल में विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बाल्टीमोर (अमेरिका), 31 दिसंबर (एपी) बाल्टीमोर में सीएसएक्स केंद्र में बृहस्पतिवार को विस्फोट हुआ,लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बाल्टीमोर दमकल विभाग की प्रवक्ता ब्लेयर एडम्स ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तब बेनहिल एवेन्यू के पास सुरंगों के जरिए कोयला आगे ले जाया जा रहा था। एडम्स ने कहा कि जिन सुरंगों से कोयला गुजर रहा था वहां कोई कर्मचारी नहीं था।
सीएसएक्स की प्रवक्ता सिंडी शिल्ड ने एक ईमेल में पुष्टि की कि सीएसएक्स कर्टिस बे कोल टर्मिनल में विस्फोट हुआ, लेकिन इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की अभी जांच की जा रही है। सभी कर्मचारियों का पता लगाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद आग नहीं लगी, लेकिन एहतियात के तौर पर दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।