अमेरिका ने विमानों में मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि दोगुनी की

By भाषा | Updated: September 10, 2021 11:00 IST2021-09-10T11:00:24+5:302021-09-10T11:00:24+5:30

US doubles fine for not wearing masks on planes | अमेरिका ने विमानों में मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि दोगुनी की

अमेरिका ने विमानों में मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि दोगुनी की

वाशिंगटन, 10 सितंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि विमानों, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने के लिए लोगों पर लगायी जाने वाली जुर्माना राशि दोगुनी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उल्लंघनकर्ता ‘‘जुर्माना भरने के लिए तैयार’’ रहें।

परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने कहा कि पहली बार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर संभावित रूप से 500 से 1,000 डॉलर और दूसरी बार के उल्लंघनकर्ताओं पर 1,000 से 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। ये नियम शुक्रवार से प्रभावी होंगे।

अभी पहली बार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 250 डॉलर और दोबारा उल्लंघन करने वालों पर 1,500 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

बाइडन ने कहा, ‘‘अगर आप नियम तोड़ते हैं तो भरपाई के लिए तैयार रहे।’’ उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की जो मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर अपना गुस्सा विमान के चालक दल के सदस्यों पर निकालते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ा सम्मान दिखाइए। विमान के कर्मियों और अन्य पर टेलीविजन पर आपने जो गुस्सा देखा, वह गलत है। वे अपना काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US doubles fine for not wearing masks on planes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे