अमेरिका ने तपेदिक के उपचार के लिए सात प्रभावित देशों को 5.7 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की

By भाषा | Updated: June 5, 2021 10:03 IST2021-06-05T10:03:53+5:302021-06-05T10:03:53+5:30

US announces $57 million in aid to seven affected countries for tuberculosis treatment | अमेरिका ने तपेदिक के उपचार के लिए सात प्रभावित देशों को 5.7 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की

अमेरिका ने तपेदिक के उपचार के लिए सात प्रभावित देशों को 5.7 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, पांच जून अमेरिका ने तपेदिक से अत्यधिक प्रभावित भारत समेत सात देशों को क्षय रोग को समाप्त करने के प्रयासों में मदद के लिये शुक्रवार को 5.7 करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की।

जिन अन्य देशों को यह सहायता दी जा रही है उनमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, फिलिपींस, दक्षिण अफ्रीका, तजाकिस्तान और यूक्रेन शामिल हैं।

मीडिया में आयी विज्ञप्ति के अनुसार सरकारों के साथ मिलकर की जा रही यह पहल कोविड-19 महामारी के चलते तपेदिक से उबरने के प्रयास में आयी कमी को एक आधार मुहैया करायेगी।

जिन 23 देशों में ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएड) ने अपना ध्यान केन्द्रित किया है, वहां तपेदिक की रोकथाम और इसके नियंत्रण के लिए कोविड-19 के कारण 2019 की तुलना में 2020 में 10 लाख से भी कम लोगों तक इस रोग का उपचार और निदान पहुंचा।

यूएसएड ने कहा कि कोविड-19 के साथ ही तपेदिक प्रमुख जानलेवा संक्रामक रोग है, विशेषकर निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में इससे हर साल एक करोड़ लोग बीमार होते हैं और 14 लाख लोगों की जान जाती है।

मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2000 से यूएसएड के प्रयासों से छह करोड़ से अधिक जिंदगियां बचायी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US announces $57 million in aid to seven affected countries for tuberculosis treatment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे