अमेरिका: कोरोना से एक दिन में 139 मौतें, 43,700 पॉजिटिव, राष्ट्रपति ट्रंप ने मेडिकल आपूर्ति के लिए लिया बड़ा फैसला

By भाषा | Published: March 24, 2020 09:34 AM2020-03-24T09:34:03+5:302020-03-24T09:34:03+5:30

Coronavirus: पूरी दुनिया में इस वायरस से अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

US: 139 oronavirus deaths in 1 day, Trump signs executive order to prevent medical supplies hoarding | अमेरिका: कोरोना से एक दिन में 139 मौतें, 43,700 पॉजिटिव, राष्ट्रपति ट्रंप ने मेडिकल आपूर्ति के लिए लिया बड़ा फैसला

Donald Trump (File Photo)

Highlightsन्यूयॉर्क में संक्रमण के कारण अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में आने वाले दिनों में ये मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं।

वाशिंगटन:  कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है।

सोमवार तक अमेरिका में 43,700 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से 10,000 मामले केवल एक दिन में सामने आए। कोविड-19 के आंकड़े एकत्र कर रही वेबसाइट ‘वर्ल्डोमीटर’ ने यह जानकारी दी।

आदेश में ट्रंप ने कहा कि सरकार जमाखोरी और आवश्यक दवाओं तथा सैनेटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं, निजी सुरक्षा के अन्य उपकरणों के दाम अत्यधिक बढ़ाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सीधी सी बात है कि अमेरिकी लोगों की परेशानी का फायदा हम किसी को नहीं उठाने देंगे।’’

हाल के इतिहास में अमेरिका में पैदा हुए सबसे भयावह स्वास्थ्य संकट का केंद्र न्यूयॉर्क है, जहां इस संक्रमण के कारण अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और अधिकारियों ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में ये मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं।

Web Title: US: 139 oronavirus deaths in 1 day, Trump signs executive order to prevent medical supplies hoarding

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे