चीन के दालियान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय में लॉकडाउन

By भाषा | Updated: November 15, 2021 14:03 IST2021-11-15T14:03:13+5:302021-11-15T14:03:13+5:30

University lockdown after increasing cases of Kovid-19 in Dalian, China | चीन के दालियान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय में लॉकडाउन

चीन के दालियान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय में लॉकडाउन

बीजिंग, 15 नवंबर (एपी) चीन ने उत्तर-पश्चिमी शहर दालियान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद करीब विश्वविद्यालय के 1,500 छात्रों को उनके छात्रवासों और होटलों में सीमित करने का निर्देश दिया गया है।

झुआंगे विश्वविद्यालय में संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद रविवार को यह आदेश जारी किया गया। सैकड़ों छात्रों को कुछ समय के लिए होटलों में ठहराया गया है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके। ये छात्र अब ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और यहां तक की भोजन भी अपने कमरों में कर रहे हैं।

चीन ने संक्रमण के खिलाफ शून्य-सहनशीलता की नीति अपना रखी है। लॉकडाउन इसका नवीनतम उदाहरण है। इसने लोगों के जीवन और उनकी आजीविका को बहुत प्रभावित किया है।

नए दिशानिर्देशों के तहत बीजिंग में बुधवार से देश के अन्य हिस्सों से विमान, ट्रेन, बस या कार से आने वाले सभी लोगों को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो जांच यात्रा से 48 घंटे के अंदर कराई गई हो।

चीन में अभी तक कोविड-19 के 98,315 मामले सामने आए हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए है, जिनमें से दालियान में 25 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: University lockdown after increasing cases of Kovid-19 in Dalian, China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे