कोरोना से जंग में अमेरिका का बड़ा फैसला, अब 16 साल से अधिक के लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन
By विनीत कुमार | Updated: April 20, 2021 15:46 IST2021-04-20T15:09:55+5:302021-04-20T15:46:54+5:30
अमेरिका में अब 16 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। अमेरिका की सेंटर्स ऑफ डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इसे लेकर हरी झंडी दिखा दी है।

अमेरिका में अब 16 की उम्र से ज्यादा के लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन (फाइल फोटो)
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका ने इस महामारी के खिलाफ जंग में बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका ने अहम कदम उठाते हुए देश में 16 साल से अधिक के हर शख्स को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है।
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, अमेरिकी सेंटर्स ऑफ डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने सोमवार को कहा कि अमेरिका में 16 साल या उससे ऊपर के सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा करीब 5 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के केस भी दुनिया में सबसे ज्यादा आए हैं। अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इसके बावजूद वैक्सीन आने के बाद अमेरिका ने तेजी से लोगों को टीका देने का काम शुरू कर दिया था। अमेरिका में सोमवार से ही 18 साल तक के सभी लोगों को वैक्सीन देने की भी घोषणा पिछले हफ्ते हुई थी।
Everyone in United States aged 16 years and above is now eligible for #COVID19 vaccination, the US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) said on Monday: Reuters
— ANI (@ANI) April 20, 2021
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की योजना 1 मई से टीकाकरण को सभी व्यस्कों के लिए शुरू करने की योजना थी। हालांकि इसमें बाद में बदलाव किया गया। अमेरिका में वैक्सीन देने की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में ही कर दी गई थी।
अमेरिका में फिलहाल फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन दी जा रही है। इसमें फाइजर और मॉर्डना के लिए दो-दो डोज लेनी होती है जबकि जॉनसन एंड जॉनसन के लिए एक शॉट ही लेना होता है। इस बीच जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के कुछ साइडइफेक्ट्स को लेकर भी काफी बहस इन दिनों अमेरिका में चल रही है।
बता दें कि सीडीसी ने कोरोना महामारी के चलते अमेरिकी लोगों को भारत यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है। सीडीसी ने कहा कि वैक्सीन ले चुके लोगों पर भी खतरा बना हुआ है। इसलिए ऐसे लोगों को भी भारत जाने से बचना चाहिए। सीडीसी के अनुसार अगर भारत जाना ही है तो पूरी तरह से वैक्सीन ले लेना चाहिए।