अमेरिका के टेक्सास में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, 7 लोगों की हुई मौत-कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2023 08:53 AM2023-05-08T08:53:39+5:302023-05-08T09:25:24+5:30

बता दें कि इस घटना से पहले टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी भी हुई थी जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया था।

Uncontrollable car crushed people standing at bus stop in Texas USA 7 people died and many injured | अमेरिका के टेक्सास में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, 7 लोगों की हुई मौत-कई घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअमेरिका के टेक्सास में सीमा के समीप एक एसयूवी ने सात लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी हुए है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया है कि घटना को देख ऐसा लग रहा है कि इस जानबूझ की की गई है।

वॉशिंगटन:  टेक्सास के सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में एक शरणार्थी शिविर के बाहर बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक एसयूवी ने रविवार को कुचल दिया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए। ब्राउंसविले के पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने बताया कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ है। 

बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के शरणार्थी निदेशक विक्टर माल्दोनाडो ने बताया कि बस स्टॉप पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी और लोग वहां सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग वेनेजुएला के थे। 

क्या है पूरा मामला

अमेरिका के टेक्सास में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक एसयूवी ने कुचल दिया है जिससे सात लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में कई घायल भी हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि इस घटना को देख ऐसा लग रहा है कि इसे जानबूझकर की गई है। हालांकि पुलिस ने कार चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक माल्डोनाडो ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार आती है और घटनास्थल पर खड़े लोगों को कुचल कर वहां से चली जाती है। घटना पर बोलते हुए ब्राउन्सविले पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट मार्टिन सैंडोवल ने बताया है कि हादसे के बाद चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका ड्रग और अल्कोहल परीक्षण भी रहा है। अधिकारियों के अनुसार, हाल में ही शहर में भारी तादात में अवैध प्रवासियों के आगमन में भी तेजी देखी गई है। 

टेक्सास में पिछले दो दिन में दूसरी बड़ी वारदात

बता दें कि अमेरिका के शहर टेक्सास में एक ही हफ्ते में यह एक दूसरी घटना है।  इस घटना से एक दिन पहले टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल में जमकर गोलीबारी हुई थी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। यही नहीं इस गोलीबारी में सात लोग घायल भी हुए थे। वहीं घटना में शामिल शूटर को पुलिस ने मार गिराया भी था। 

भाषा  इनपुट के साथ
 

Web Title: Uncontrollable car crushed people standing at bus stop in Texas USA 7 people died and many injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे