संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद कोरोना वायरस संक्रमित

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:27 IST2021-12-23T17:27:20+5:302021-12-23T17:27:20+5:30

UN General Assembly President Abdullah Shahid corona virus infected | संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद कोरोना वायरस संक्रमित

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद कोरोना वायरस संक्रमित

संयुक्त राष्ट्र, 23 दिसंबर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने बृहस्पतिवार को कहा कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के लक्षण हल्के हैं और वह घर में पृथक-वास में हैं

मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद (59) कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक के साथ बूस्टर खुराक भी ले चुके हैं।

यूएनजीए के 76वें सत्र के अध्यक्ष शाहिद ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मुझे आज कोविड-19 होने का पता चला है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और (संक्रमण के) लक्षण हल्के हैं। मैंने टीके की दोनों खुराक के साथ बूस्टर खुराक भी लगवा ली है। कोविड से जूझ रहे लाखों और टीका नहीं लगवा सके अरबों लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं।’’

शाहिद को जून में यूएनजीए का अध्यक्ष चुना गया था। उन्हें 191 में से 143 मत मिले थे। उन्होंने सितंबर में यूएनजीए के 76वें सत्र की अध्यक्षता की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN General Assembly President Abdullah Shahid corona virus infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे