संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लगवाया कोविड-19 टीका

By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:12 IST2021-01-29T15:12:20+5:302021-01-29T15:12:20+5:30

UN chief gets Kovid-19 vaccine installed | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लगवाया कोविड-19 टीका

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लगवाया कोविड-19 टीका

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 29 जनवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो।

गुतारेस ने बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में मॉडर्ना टीके की पहली खुराक लगवाई। गुतारेस जब टीका लगवा रहे थे, तब उन्होंने अपनी उंगलियों से जीत का निशान बनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मौजूदा अवसरों का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’’

गुतारेस ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिलने के कारण सौभाग्यशाली और आभारी हूं। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो। जब तक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक इस महामारी से हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं है।’’

एनवाईसी मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को न्यूयॉर्क के 65 वर्ष से अधिक आयु के निवासी होने के नाते कोविड-19 टीका लगाया गया।

न्यूयॉर्क के 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के मौजूदा चरण में टीका लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief gets Kovid-19 vaccine installed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे