Covid-19 के प्रकोप के बीच बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस- महामारी के कारण पैदा हुई ‘नफरत की सुनामी’ को करें खत्म

By मनाली रस्तोगी | Published: May 8, 2020 01:11 PM2020-05-08T13:11:18+5:302020-05-08T13:11:18+5:30

कोरोना वायरस को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने शुक्रवार को कहा कि इस महामारी से नफरत और विदेशियों के खिलाफ द्वेष की भावना, दूसरों को बलि का बकरा बनाने और डर फैलाने की सुनामी आ रही है।

UN Chief Antonio Guterres says end tsunami of hate and xenophobiae sparked by coronavirus | Covid-19 के प्रकोप के बीच बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस- महामारी के कारण पैदा हुई ‘नफरत की सुनामी’ को करें खत्म

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा- महामारी से ‘नफरत की सुनामी’ आ रही है (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व की स्थिति बेहद गंभीर है: एंतोनियो गुतारेस'कोरोना वायरस महामारी से नफरत और द्वेष की भावना की सुनामी पूरी दुनिया में आ रही है'

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने शुक्रवार को दुनिया भर के तमाम देशों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पैदा हुई 'नफरत और जेनोफोबिया की सुनामी' को खत्म करने में 'ऑल-आउट प्रयास' करें। अपनी बात को जारी रखते हुए गुतारेस ने कहा कि इस महामारी की वजह से लगातार पूरे विश्व में नफरत और जेनोफोबिया (Xenophobia), दूसरों को बलि का बकरा बनाने और डर फैलाने की 'सुनामी' आ रही है।

क्या होता है जेनोफोबिया?

जेनोफोबिया का मतलब होता है विदेशियों के खिलाफ द्वेष की भावना रखना। दरअसल, कई बार होता है जब कई देशों में विदेशियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता है या उन्हें हीन भावना का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में इस महामारी की वजह से पैदा हुए मुश्किल हालात के बीच गुतारेस ने सभी देशों से गुजारिश की है कि इस दौरान किसी तरह की नफरत या भेदभाव न की जाए।

गुतारेस ने कहा कि विदेशी-विरोधी भावना ऑनलाइन और सड़कों पर बढ़ी है। यहूदी-विरोधी षड्यंत्र के सिद्धांत फैल गए हैं और कोविद-19 (COVID-19) से संबंधित मुस्लिम-विरोधी हमले हुए हैं। मालूम हो, गुतारेस का मानना है कि इस महामारी के बीच प्रवासियों और शरणार्थियों को 'वायरस के एक स्रोत के रूप में देखा जा रहा है और फिर चिकित्सा उपचार से वंचित रखा जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'पत्रकारों, व्हिसलब्लोअर्स, स्वास्थ्य पेशेवरों, सहायता कर्मियों और मानवाधिकार बचावकर्ताओं को उनके काम के लिए निशाना बनाया जा रहा है।' 

उन्होंने नेताओं से सभी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। महासचिव ने मीडिया खासतौर से सोशल मीडिया से कमजोर वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए 'नस्लवादी, औरतों से नफरत वाली और अन्य हानिकारक सामग्री हटाने' का आह्वान किया। गुतारेस ने कहा, 'और मैं सभी से हर जगह नफरत के खिलाफ खड़े होने, एक-दूसरे को सम्मान देने तथा दया की भावना के प्रसार की अपील करता हूं।'

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व की स्थिति बेहद गंभीर है। वर्ल्डओमीटर द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 3,917,999 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,70,740 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: UN Chief Antonio Guterres says end tsunami of hate and xenophobiae sparked by coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे