ब्रिटेन, अफगानिस्तान पर जी7 देशों की बैठक बुलायेगा

By भाषा | Published: August 22, 2021 09:22 PM2021-08-22T21:22:16+5:302021-08-22T21:22:16+5:30

UK to call meeting of G7 countries on Afghanistan | ब्रिटेन, अफगानिस्तान पर जी7 देशों की बैठक बुलायेगा

ब्रिटेन, अफगानिस्तान पर जी7 देशों की बैठक बुलायेगा

लंदन, 22 अगस्त (एपी) ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह ‘‘अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल बातचीत’’ के लिए मंगलवार को सात देशों के समूह के नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे। जॉनसन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लोगों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने, मानवीय संकट को रोकने और पिछले 20 वर्षों की मेहनत को सुरक्षित करने के लिए अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करे।’’ ब्रिटेन इस साल जी-7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इस समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है। गौरतलब है कि दो दशक बाद अमेरिकी सेना के देश से वापसी के बीच तालिबान ने राजधानी काबुल समेत अफगानिस्तान के सभी प्रमुख कस्बों और शहरों पर कब्जा कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK to call meeting of G7 countries on Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे