ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की
By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:01 IST2021-01-08T17:01:50+5:302021-01-08T17:01:50+5:30

ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की
लंदन, आठ जनवरी भारत समेत दुनिया के किसी भी देश के लोगों को ब्रिटेन के लिए रवाना होने से 72 घंटे पहले कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।
ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप के प्रकोप की रोकथाम के लिए शुक्रवार को घोषित नये कदमों के तहत यह घोषणा की।
अगर यात्री नये नियमों का पालन नहीं करते या प्रस्थान पूर्व जांच नहीं कराते तो उन पर 500 पाउंड का जुर्माना लगेगा।
अगले सप्ताह से हवाई मार्ग या ट्रेन से ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाले यात्रियों को अपने देश से प्रस्थान करने से 72 घंटे पहले जांच करानी होगी और बिना निगेटिव जांच रिपोर्ट के उन्हें रवाना नहीं होने दिया जाएगा।
ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के बाहर से आने वाले मामलों पर रोकथाम के लिए पहले ही कई कदम उठाये हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आ रहे वायरस के नये स्वरूप को देखते हुए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।