ब्रिटेन की अदालत ने अमेरिका को असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर अपील करने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:05 IST2021-07-07T20:05:21+5:302021-07-07T20:05:21+5:30

UK court allows US to appeal for Assange's extradition | ब्रिटेन की अदालत ने अमेरिका को असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर अपील करने की अनुमति दी

ब्रिटेन की अदालत ने अमेरिका को असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर अपील करने की अनुमति दी

लंदन, सात जुलाई (एपी) ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने अमेरिकी सरकार को उस फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी है कि जिसमें कहा गया था कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को जासूसी के आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका नहीं भेजा जा सकता है।

न्यायिक कार्यालय ने बुधवार को कहा कि अपील मंजूर कर ली गई है और मामले को उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। सुनवाई की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

एक निचली अदालत के न्यायाधीश ने एक दशक पहले विकीलीक्स द्वारा गुप्त सैन्य दस्तावेजों के प्रकाशन पर जासूसी के आरोपों का सामना करने के लिए असांजे को अमेरिका भेजने संबंधी अनुरोध को जनवरी में अस्वीकार कर दिया था। जिला न्यायाधीश वैनेसा बैरिटसर ने स्वास्थ्य के आधार पर प्रत्यर्पण से इनकार करते हुए कहा था कि अगर असांजे को अमेरिकी जेल में रखा गया तो उनके खुद को मारने की आशंका थी।

असांजे (50) लंदन की उच्च सुरक्षा वाली बेलमर्श जेल में हैं। असांजे को अप्रैल 2019 में गिरफ्तार किया गया था। असांजे ने इक्वाडोर के लंदन दूतावास के अंदर सात साल बिताए, जहां वह बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने के वास्ते स्वीडन के प्रत्यर्पण से बचने के लिए 2012 में भाग गये थे। स्वीडन ने नवंबर 2019 में यौन अपराधों की जांच को समाप्त कर दिया था क्योंकि इसमें काफी समय बीत चुका था।

अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे को जासूसी के 17 आरोपों और हजारों सैन्य और राजनयिक दस्तावेजों के प्रकाशन पर कंप्यूटर के दुरुपयोग के एक आरोप में आरोपित किया है। आरोपों में अधिकतम 175 साल की जेल की सजा हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK court allows US to appeal for Assange's extradition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे