कोविड-19 की खराब होती स्थिति के कारण यूएई ने रविवार से भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए

By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:19 IST2021-04-22T20:19:54+5:302021-04-22T20:19:54+5:30

UAE banned travel to India from Sunday due to deteriorating condition of Kovid-19 | कोविड-19 की खराब होती स्थिति के कारण यूएई ने रविवार से भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए

कोविड-19 की खराब होती स्थिति के कारण यूएई ने रविवार से भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए

दुबई, 22 अप्रैल संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोना वायरस की खराब होती स्थिति को देखते हुए रविवार से दस दिनों के लिए भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मीडिया में आई खबरों में दी गई।

‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि यात्रा प्रतिबंध शनिवार 24 अप्रैल की रात 11 बजकर 59 मिनट से प्रभावी हो जाएगा और दस दिनों बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।

खबर में कहा गया है कि पिछले 14 दिनों में भारत से गुजरे नागरिकों को भी यूएई में आने की अनुमति नहीं होगी।

बहरहाल, वहां के लिए प्रस्थान करने वाले विमान चलते रहेंगे।

इसमें बताया गया कि यूएई के नागरिकों, राजनयिक पासपोर्ट धारक और सरकारी प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त शर्तों से छूट दी गई है।

‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक एमिरेट्स, इत्तिहाद, फ्लाई दुबई और एअर अरबिया के वेबसाइट के माध्यम से यूएई से भारत जाने वाले विमानों की बुकिंग रोक दी गई है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए यूईए से पहले भी कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए जो दुनिया में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UAE banned travel to India from Sunday due to deteriorating condition of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे