कैलिफोर्निया के सेंट मोनिका बीच पर हर महीने के चौथे शनिवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ पतंगबाजी करता दिख जाता था। उस खुशनुमा माहौल में पांडा बियर्स, बटरफ्लाइज के जो डिजायन तैर रहे होते वो उसी शख्स ने बनाए थे। हम बात कर रहे हैं टॉयरस वॉन्ग की जिनके ऊपर गूगल ने आज एक खास डूडल समर्पित किया है। आज उनका 108वां जन्मदिन है। टॉयरस वॉन्ग चीनी-अमेरिकी कलाकार थे जिन्होंने अमेरिकन पॉपुलर कल्चर की तमाम यादगार तस्वीरें दी हैं।
चीन के गुआंडोंग प्रांत में 25 अक्टूबर 1910 को वॉन्ग का जन्म हुआ था। 10 साल की उम्र में ही वो अपने पिता के साथ अमेरिका आ गए और लॉस एंजेलिस में रहने लगे। हालांकि वॉन्ग के पिता ने उनके टैलेंट और जुनून को बचपन में ही पहचान लिया था लेकिन वो सिर्फ कैलिग्राफी की प्रैक्टिस का खर्च ही उठा सकते थे। एक दिन वो लॉस एंजिलिस की सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे और इतिहास की तमाम शानदार पेंटिंग्स देखी।
उनके भीतर के बसे कलाकार को तब मौका मिला जब वॉन्ग को ओटिस आर्ट इंस्टीट्यूट में छात्रवृत्ति मिली। वॉन्ग एक प्रतिभाशाली एनिमेटर, कॉलिग्राफर, सेट डिजाइनर और एक म्यूरलिस्ट थे। 1932 में उनके काम को सिकागो की प्रदर्शनी में दिखाया गया जहां पिकासो, मेटिसी और पॉल ली जैसे दिग्गजों की पेंटिग्स लगी थी।
1938 में वॉन्ग को वॉल्ट डिजनी स्टूडियो में नौकरी मिली और इसी का नतीजा है जो इतनी यादगार तस्वीरें देखने का मौका मिला। उन्होंने वाइल्ड बंच, सैंड ऑफ इवो जिमा, रेबेल विदाउट अ कॉज जैसी कालजयी फिल्में बनाईं और अकेडेमी अवार्ड नॉमिनेशन भी हासिल किया।